मुश्किल दौर से गुजर रहे ''ये रिश्ता क्या कहलाता है'' फेम संजय गांधी, बोले- ''किराया देने तक के पैसे नहीं''
Friday, Jun 14, 2024-12:03 PM (IST)
मुंबई. एक्टिंग की दुनिया में कब कोई स्टार बन जाए और कब कोई अर्श से फर्श पर आ जाए, इस बारे में कहना काफी मुश्किल है। ये बात बॉलीवुड और टीवी स्टार्स दोनों पर लागू होती है। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में काम कर चुके एक्टर संजय गांधी आजकल कुछ ऐसी ही स्थिति से गुजर रहे हैं।
इस शो में संजय गांधी ने 'दादा जी' का रोल प्ले किया था, जिससे वह घर-घर में फेमस हो गए थे। इसके बाद वह 'झनक' में नजर आए। अब एक्टर ने खुलासा किया है कि वह मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा- एक एक्टर की लाइफ असल में कैसी होती है। लंबे समय तक शोबिज का हिस्सा बने रहने के बावजूद संजय गांधी के पास किराया देने तक के पैसे नहीं हैं। जब तक एक्टर्स काम कर रहे होते हैं तो सब कुछ अच्छा होता है, लेकिन काम नहीं होने पर परेशानी का सामना करना होता है।
संजय गांधी ने कहा- 'जब मैं झनक में शामिल हुआ तो मुझे 20 दिन के काम को कहा गया था, उसके बाद मुझे बताया गया कि एक ब्रेक होगा और आपको वापस बुलाया जाएगा। 9 महीने बीत गए, मुझे ना तो वापस बुलाया गया और ना इसकी कोई जानकारी दी गई। मैं अपने ट्रैक के फिर से शुरू होने का इंतजार कर रहा हूं। मई के बाद से मैंने उनसे नहीं सुना है। अगर उन्हें मेरी जरूरत नहीं थी तो मुझे बता सकते थे। इसके बदले मैं कोई दूसरा प्रोजेक्ट कर सकता था।''
संजय गांधी ने आगे कहा- 'मुझे शहर में खुद को बनाए रखने के लिए पैसे की ज़रूरत है और मेरे पास इनकम का कोई और सोर्स नहीं है। कई एक्टर्स ने कोरोना महामारी के दौरान स्ट्रगल किया और मैंने भी उस समय अपनी बचत खत्म कर दी थी। मैं अंधेरी में एक किराए के घर में रहता हूं और अपना किराया चुकाने के लिए अपने दोस्तों से पैसे उधार ले रहा हूं। मैं मीरा रोड में अपना घर गिरवी रखने की कगार पर हूं। मुझे पैसे की सख्त जरूरत है और मुझे एक नया प्रोजेक्ट शुरू करना है। इसलिए कुछ दिन पहले मैंने झनक छोड़ दिया और मुझे उम्मीद है कि जल्द ही कुछ अच्छा होगा।'