कैंसर से जंग हारे टीवी एक्टर युवनराज नेथरुन, आयुष शर्मा ने खरीदी करोड़ों की चमचमाती कार..पढ़ें मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें
Wednesday, Dec 04, 2024-07:11 PM (IST)
मुंबई. तमिल इंडस्ट्री से हाल ही में दिल तोड़ देने वाली खबर आई है। खबर है कि टीवी एक्टर युवनराज नेथरुन अब हमारे बीच नहीं रहे। 6 महीने तक कैंसर से जंग लड़ते-लड़ते आखिर वह इस गंभीर बीमारी से जंग हार गए। वहीं, एक्टर आयुष शर्मा ने हाल ही में एक चमचमाती नई कार खरीदी है। आयुष ने खुद को न्यू स्वैंकी Maserati SUV कार का तोहफा दिया है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। इस नए तोहफे के लिए फैंस आयुष शर्मा को लगातार बधाइयां दे रहे हैं। तो आइए इस कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..
घर लौटे काॅमेडियन सुनील पाल,काॅमेडियन की हुई थी किडनैपिंग
बीती रात खबर आई कि कॉमेडियन सुनील पाल लापता हो गए हैं। उनसे संपर्क किए हुए 24 घंटे हो चुके हैं और इसलिए उनकी पत्नी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस खबर ने सबको परेशान कर दिया था। बाद में मुंबई पुलिस ने जानकारी दी कि कॉमेडियन लापता नहीं थे। परिवार का उनसे कॉन्टेक्ट हो गया है। इस बीच खबर आ रही हैं कि सुनील घर वापिस आ गए हैं। हालांकि इसके साथ ये भी बताया जा रहा है कि वह किडनैप हो गए थे। जी हां, सुनील पाॅल की पत्नी ने एक पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी।
कैंसर से जंग हारे टीवी एक्टर युवनराज नेथरुन
तमिल इंडस्ट्री से हाल ही में दिल तोड़ देने वाली खबर आई है। खबर है कि टीवी एक्टर युवनराज नेथरुन अब हमारे बीच नहीं रहे। 6 महीने तक कैंसर से जंग लड़ते-लड़ते आखिर वह इस गंभीर बीमारी से जंग हार गए।
25 साल बाद भारत लौटीं करण अर्जुन फेम ममता कुलकर्णी, वतन पहुंचते ही हो गईं इमोशनल
शाहरुख खान और सलमान खान स्टारर फिल्म करण अर्जुन की एक्ट्रेस सालों से बॉलीवुड से गुमनाम थी और उनके फैंस यह जानने के लिए बेताब थे कि वह कहां हैं। अब 25 साल बाद ममता कुलकर्णी ने अपनी वापसी की जानकारी दी है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर भारत लौटने के अनुभवों को साझा किया।
तंगहाली से जूझ रही हैं पायल रोहतगी, प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित पिता के लिए मांगी पैसों की मदद
पायल रोहतगी बॉलीवुड की एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में पायल ने बताया कि वह इस समय बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। एक्ट्रेस के पिता प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे हैं, ऐसे में उन्होंने उनके इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई है।
सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा ने खरीदी करोड़ों की चमचमाती कार, Maserati SUV के साथ दिए जबरदस्त पोज
एक्टर आयुष शर्मा भले ही कम फिल्मों में नजर आए हों, लेकिन अक्सर वह किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। पिछले दिनों उन्होंने अपना एक आलीशान घर करोड़ों में बेच दिया था। वहीं, अब उन्होंने एक चमचमाती नई कार खरीदी है। आयुष ने खुद को न्यू स्वैंकी Maserati SUV कार का तोहफा दिया है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। इस नए तोहफे के लिए फैंस आयुष शर्मा को लगातार बधाइयां दे रहे हैं।
रिलीज से पहले विवाद:अजित कुमार की 'विदामुयार्ची' पर लगा कहानी चुराने का आरोप
साउथ सुपरस्टार अजित कुमार की अपकमिंग फिल्म 'विदामुयार्ची' विवादों में फंस गई है। फिल्म 'विदामुयार्ची' के मेकर्स पर हॉलीवुड के एक बडे़ प्रोडक्शन हाउस ने कहानी चुराने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं प्रोडक्शन हाउस ने 150 करोड़के हर्जाने की मांग की है।
कबूल हुई मशहूर रैपर की दुआ: कैंसर से जंग हारी मां,गाने में मांगी थी मौत
दुनिया के सबसे मशहूर रैपर एमिनेम सिर्फ इंडिया में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में दीवाने हैं।फैंस तो फैंस सारे रैपर भी एमिनेम को ही सुनते हैं और उनसे इंस्पिरेशन लेते हैं। अब एमिनेम को लेकर शॉकिंग खबर सामने आई है। खबर है कि एमिनेम की मां डेबी नेल्सन का निधन हो गया है। खुद रैपर ने मां डेबी नेल्सन के दुनिया को अलविदा कहने की खबर कंफर्म की है। बताया जा रहा है कि 2 दिसंबर को 69 साल की उम्र में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली थी। वो पिछले कुछ समय से कैंसर से जूझ रही थीं।
मेकअप से पामेला एंडरसन ने की तौबा, अब ऐसी दिखने लगी हैं 57 की हसीना
'बेवॉच स्टार' और 'प्लेबॉय' की फेमस मॉडल रहीं पामेला एंडरसन इस समय अपने नो मेकअप लुक को लेकर चर्चा बटोर रही हैं। पामेला 2 दिसंबर को न्यूयॉर्क शहर के सिप्रियानी वॉल स्ट्रीट में आयोजित 2024 के गोथम फिल्म अवार्ड्स में पहुंची। अवार्ड्स नाइट के रेड कार्पेट पर पामेला एंडरसन का लुक देख हर कोई सन्न रह गया। उन्होंने खुद को पूरी तरह से बदल लिया है हालांकि उनके अंदाज की अब जमकर तारीफ हो रही है।
वाजिद संग निकाह के एक महीने बाद सना सुल्तान ने रखा वेडिंग रिसेप्शन, ग्रे लहंगे में बेहद खूबसूरत लगीं नई नवेली दुल्हन
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस सना सुल्तान ने दिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस ने करीब एक महीने पहले अचानक मोहम्मद वाजिद संग निकाह कर सभी को हैरान कर दिया था। अब एक महीने बाद सना ने मुंबई में एक शानदार रिसेप्शन रखा, जिसमें कई सितारे और उनके करीबी दोस्त शामिल हुए, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।
'तौबा-तौबा' सिंगर करण औजला के खिलाफ FIR, गानों के जरिए शराब और ड्रग्स को प्रमोट करने का लगा आरोप
विक्की कौशल की फिल्म बैड न्यूज के हिट ट्रैक 'तौबा-तौबा' के पीछे आवाज देने वाले पंजाबी सिंगर करण औजला इन दिनों अपने म्यूजिकल टूर को लेकर चर्चा में हैं। वो 7 दिसंबर को चंडीगढ़ में शुरू होने वाले अपने भारत दौरे, 'इट वाज ऑल ए ड्रीम' टूर को लॉन्च करने के लिए कमर कस रहे हैं, लेकिन इससे पहले ही वह कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं। उनके ऊपर शराब, ड्रग्स और हिंसा को प्रमोट करने का आरोप लगा है।
साथिया और कंपनी जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुके विवेक ओबेरॉय ने अपने करियर में एक ऐसा कठिन दौर भी देखा जब वे बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल करने के बावजूद महीनों तक काम से बाहर रहे। इस दौरान उन्होंने महसूस किया कि फिल्म इंडस्ट्री में काम पाने के लिए केवल अच्छे प्रदर्शन का ही महत्व नहीं होता, बल्कि और भी कई फैक्टर काम करते हैं। हाल ही में विवेक ओबेरॉय ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्हें इंडस्ट्री में मौजूद एक लॉबी के प्रयासों का मुकाबला करने के लिए व्यवसाय में जाना पड़ा।
जीप की बोनट पर नाचते हुए बारात लेकर गए नवीन कस्तूरिया, पत्नी संग किया खूबसूरत डांस, सामने आई शादी की नई झलकियां
पिचर्स, ब्रीथ: इनटू द शैडोज़ और एस्पिरेंट्स जैसी हिट वेब सीरीज के लिए जाने जाने वाले एक्टर नवीन कस्तूरिया सिंगल से मिंगल हो गए हैं। एक्टर ने चट मंगनी पट ब्याह कर लिया है। न हल्दी, न मेहंदी..सीधे शादी की तस्वीरें शेयर कर नवीन ने सबको सरप्राइज दिया। फैंस उन्हें शादी के लिए खूब बधाइयां दे रहे हैं। वहीं, एक्टर अमोल पराशर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर नवीन की शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें फैंस खूब लाइक कर रहे हैं।