पति आदित्य पंचोली के अफेयर्स पर बचाव में बोलीं जरीना वहाब- ''गर्लफ्रेंड्स ने उन पर आरोप लगाए, क्योंकि..

Thursday, Nov 28, 2024-12:08 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. हिंदी सिनेमा के जाने माने एक्टर आदित्य पंचोली अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं। एक्टर ने साल 1986 में एक्ट्रेस जरीना वहाब संग शादी रचाई थी। दोनों की लव मैरिज हुई थी। हालांकि, जरीना संग शादी के बाद आदित्य की 1993 में कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी संग अफेयर की खबरें सामने आने लगी। वहीं, इसके बाद 2004 में उनकी एक्ट्रेस कंगना रनौत को डेट करने की अफवाहें उड़ी। इन सबके बावजूद भी जरीना अपने पति संग कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहीं। अब हाल ही में उन्होंने आदित्य पंचोली के अफेयर्स की खबरों पर बात की। 

हाल ही में एक इंटरव्यू में जरीना वहाब ने कुबूल किया कि वह ऐसी परिस्थितियों के होने के लिए तैयार थीं। उन्होंने कहा, "मुझे हमेशा निर्मल (आदित्य का असली नाम) के अफेयर्स के बारे में पता था, लेकिन मैंने कभी उससे सवाल नहीं किया। मुझे सिर्फ इस बात की परवाह थी कि घर पर रहने के दौरान वह मेरे साथ कैसा व्यवहार करता है। मैंने उससे सवाल पूछना नजरअंदाज किया क्योंकि इससे वह निडर हो जाता। मैं उसके अफेयर्स के लिए पूरी तरह से तैयार थी।"

PunjabKesari


जब जरीना वहाब से उनके पति की कथित गर्लफ्रेंड पूजा बेदी और कंगना रनौत द्वारा उन पर लगाए गए दुर्व्यवहार के आरोपों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "वह कभी भी दुर्व्यवहार करने वाला पति नहीं रहा। वह बहुत प्यारे हैं। उल्टा मैं मार दूं उसे। लेकिन वह बहुत स्वीट हैं। उनकी गर्लफ्रेंड्स ने उन पर ये आरोप इसलिए लगाए क्योंकि उन्हें वह नहीं मिला, जो वे चाहती थीं।

PunjabKesari

 

कंगना रनौत के लेकर जरीना ने कहा, मैं कंगना के साथ हमेशा अच्छी थी। वह हमारे घर अक्सर आया करती थीं। वह उनके साथ अच्छे थे। मुझे नहीं पता कि क्या गलत हुआ। मैं बस इतना कह सकती हूं कि मैंने वो देखा जो वो नहीं देख पाया और आखिरकार वो हुआ।” 

तमाम विवादों और अफेयर्स के बावजूद भी जरीना वहाब ने आदित्य पंचोली की तारीफ की और कहा कि वह एक बेहतरीन पिता और एक अच्छे पति हैं। उन्होंने मुझे कभी कुछ भी करने से नहीं रोका। चाहे फिल्में हों, जर्नी हों, वह कभी नहीं रुकते।” 
बता दें कि आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के दो बच्चे हैं, एक बेटी जिसका नाम सना है और एक बेटा जिसका नाम सूरज है, जो बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं।

जो लोग नहीं जानते कंगना रनौत ने 2019 में आदित्य पंचोली के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और उन्होंने उन पर 13 साल पहले उनके साथ “हमला करने और शोषण” करने का आरोप लगाया था। बदले में एक्टर आदित्य पंचोली ने कंगना के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News