शादी-ब्याह में उधार लेकर कपड़े पहनती हैं जीनत अमान, खुलासा कर बोलीं-आप कपड़े खरीदें या उधार लें, लेकिन अपना बैंक बैलेंस न तोड़ें

Wednesday, Oct 18, 2023-11:15 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। 71 साल की जीनत अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं। हाल ही में दिग्गज एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर युवाओं को सुझाव देते हुए एक पोस्ट शेयर किया, जिसके बाद वह चर्चा में आ गई हैं।

PunjabKesari

जीनत अमान ने अपने हालिया पोस्ट में युवा पीढ़ी को पैसा बचाने संबंधी सुझाव दिया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वह बेटे जहान खान और उनकी पार्टनर के साथ नजर आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस स्काई ब्लू कलर का शरारा सूट पहने नजर आ रही हैं। इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, 'मेरी अपनी शादी बहुत ही निजी रही थी। हम भाग गए थे और सिंगापुर में सिर्फ दो गवाहों की मौजूदगी में एक साधारण समारोह में हमने शादी की थी। हालांकि, मैं थोड़ा रिजर्व नेचर की हूं। लेकिन बिग फैट इंडियन वेडिंग की बात ही कुछ और है। फूड, म्यूजिक, कलर्स और उल्लास का माहौल..यह सब बिल्कुल कमाल का है। मेरी यह तस्वीर पिछले हफ्ते दिल्ली में एक खूबसूरत पारिवारिक उत्सव में ली गई थी।' 

 

View this post on Instagram

A post shared by Zeenat Aman (@thezeenataman)

अपने इस पोस्ट में जीनत ने बताया कि वह इस तरह के मौकों पर उधार लेकर डिजाइनर आउटफिट पहनती हैं'।

PunjabKesari


उन्होंने कहा- 'मैंने जो जूलरी पहनी है, वह लोन पर ली गई है। यह पाउडर ब्लू कलर का शरारा मेरी दोस्त मोहिनी छाबड़िया ने दिया था। इसे ड्राई क्लीन करके उन्हें वापस कर दिया जाएगा। मैं यह इसलिए शेयर कर रही हूं, क्योंकि मैं नहीं चाहती कि युवा लोग नए कपड़े खरीदने के दबाव में आएं या इतना ज्यादा खर्च कर दें, जितना उनका बैंक बैलेंस भी नहीं। वह भी सिर्फ इसलिए, क्योंकि उन्हें सेलेब्रिटीज के जैसे डिजाइनर कपड़े पहनने हैं। आप चाहें कपड़े खरीदें या उधार ले, लेकिन एक बात जो मायने रखती है कि अपना बैंक बैलेंस न तोड़ें। मेरे लिए सुविधा और सहजता महत्वपूर्ण है। मैंने अपनी सारी हील्स फेंक दी हैं।'


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News