Zubeen Garg Death Case: जुबीन गर्ग मौत मामले में नया मोड़,सिंगापुर यॉट पार्टी कनेक्शन में सिंगर का चचेरा भाई गिरफ्तार
Wednesday, Oct 08, 2025-12:18 PM (IST)

मुंबई: मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग के मौत केस में नया मोड़ आया है। खबर है कि जुबीन गर्ग की मौत के मामले में उनके चचेरे भाई संदीपन गर्ग (असम पुलिस सेवा (APS) अधिकारी) को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, सिंगापुर यॉट पार्टी में जुबीन के साथ वह भी शामिल थे।
क्रिमिनल इंवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) द्वारा की गई लगातार पूछताछ के बाद संदीपन को हिरासत में लिया गया। इससे पहले, उनसे जुबीन गर्ग के कई करीबी सहयोगियों के साथ भी पूछताछ की गई थी।
संदीपन गर्ग से पहले पुलिस ने चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था गायक के बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी, मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, इवेंट ऑर्गनाइज़र श्यामकानु महांता और संगीतकार अमृतप्रवा महांता को।
गौरतलब है कि जुबिन का निधन 19 सितंबर को सिंगापुर में एक द्वीप के पास तैरते समय हुआ। वह नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में प्रदर्शन करने के लिए सिंगापुर गए थे और वहां यॉट आउटिंग पर निकले थे।