''आपके जैसा कोई नहीं..सिंगर जुबीन गर्ग की यादों में खोई कंगना रनौत, निधन के 6 दिन बाद किया भावुक पोस्ट

Friday, Sep 26, 2025-11:43 AM (IST)

मुंबई. संगीत जगत को तब बड़ी क्षति हुई, जब बीते शुक्रवार सुरों के सरताज कहे जाने वाले गायक जुबीन गर्ग के निधन की खबर सामने आई। उनकी अचानक हुई मौत ने पूरे देश और खासकर उनके चाहने वालों को हताश कर दिया। जुबीन को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई थी। अब उनके निधन के छह दिन बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर अपना पहला रिएक्शन दिया है।

PunjabKesari
 
कंगना का भावुक पोस्ट

कंगना रनौत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर जुबीन गर्ग की कुछ तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन में लिखा- “आपके जैसा कोई और नहीं जुबीन दा।”

PunjabKesari

 

यह पोस्ट बेहद भावुक कर देने वाला है और तेजी से चर्चा का विषय बन गया है। 

गौरतलब है कि जुबीन गर्ग को हिंदी सिनेमा में पहचान साल 2006 में आई फिल्म गैंगस्टर से मिली थी। इस फिल्म से ही कंगना रनौत ने अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्म के गाने काफी हिट हुए थे, जिनमें जुबीन की आवाज में गाया गया गीत “या अली” दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ गया था। इस सॉन्ग ने जुबीन गर्ग को रातोंरात स्टार बना दिया।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News