''आपके जैसा कोई नहीं..सिंगर जुबीन गर्ग की यादों में खोई कंगना रनौत, निधन के 6 दिन बाद किया भावुक पोस्ट
Friday, Sep 26, 2025-11:43 AM (IST)

मुंबई. संगीत जगत को तब बड़ी क्षति हुई, जब बीते शुक्रवार सुरों के सरताज कहे जाने वाले गायक जुबीन गर्ग के निधन की खबर सामने आई। उनकी अचानक हुई मौत ने पूरे देश और खासकर उनके चाहने वालों को हताश कर दिया। जुबीन को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई थी। अब उनके निधन के छह दिन बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर अपना पहला रिएक्शन दिया है।
कंगना का भावुक पोस्ट
कंगना रनौत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर जुबीन गर्ग की कुछ तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन में लिखा- “आपके जैसा कोई और नहीं जुबीन दा।”
यह पोस्ट बेहद भावुक कर देने वाला है और तेजी से चर्चा का विषय बन गया है।
गौरतलब है कि जुबीन गर्ग को हिंदी सिनेमा में पहचान साल 2006 में आई फिल्म गैंगस्टर से मिली थी। इस फिल्म से ही कंगना रनौत ने अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्म के गाने काफी हिट हुए थे, जिनमें जुबीन की आवाज में गाया गया गीत “या अली” दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ गया था। इस सॉन्ग ने जुबीन गर्ग को रातोंरात स्टार बना दिया।