जुबीन गर्ग की मौत के बाद करीबी दोस्त पापोन ने किया पहला शो, सिंगर को याद कर हुए भावुक, बोले- मेरी औकात नहीं कि मैं उनके जैसा..
Monday, Oct 06, 2025-03:52 PM (IST)

मुंबई. मशहूर बॉलीवुड और असमीय गायक एंड एक्टर जुबीन गर्ग का पिछले महीने 19 सितंबर को निधन हो गया था, जिसके गम से उनके चाहने वाले अभी भी उबर नहीं पाए हैं। वहीं, जुबीन के निधन के लगभग 18 दिनों बाद उनके करीबी दोस्त व सिंगर पापोन ने अपना पहला लाइव कॉन्सर्ट किया, जहां वो अपने दिवंगत दोस्त को याद कर भावुक हो गए।
दरअसल, सिंगर पापोन ने ‘शाम-ए-महफिल’ कार्यक्रम में अपनी परफॉर्मेंस दी, जहां वो दिवंगत गायक जुबीन के बारे में बात करते हुए भावुक हो गए और फिल्म ‘प्यार के साइड इफेक्ट्स’ से उनका गाना ‘जाने क्या’ गाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
पापोन ने इस दौरान जुबीन गर्ग को याद करते हुए कहा, ‘यह मेरा पहला शो है उनके जाने के बाद, और मैं उन्हें और उनकी जिंदगी का जश्न मनाना चाहता हूं। जुबीन गर्ग अपनी आवाज और संगीत के साथ हमारे बीच हैं। मेरी औकात नहीं है कि मैं उनके जैसे गा सकूं और यह गाना मेरे टाइप का भी नहीं है, लेकिन हमने इसे अपने टाइप में बनाया है।’
पहले भी दी थी श्रद्धांजलि
बता दें, इससे पहले पापोन ने अपने सोशल मीडिया पर दिवंगत गायक जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा था- ‘तुम्हारी बहुत याद आ रही है मेरे भाई। जहां भी हो खुश रहो।’
जुबीन गर्ग की रहस्यमय मौत
जुबीन गर्ग का निधन 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में हुआ था। शुरुआत में कहा गया कि उनकी मौत डूबने से हुई, लेकिन बाद में कई नए सुबूत सामने आए। पुलिस के पास मौजूद दस्तावेजों के अनुसार, जुबीन के बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी ने आरोप लगाया कि उन्हें जहर दिया गया था। उन्होंने दावा किया कि जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और शो आयोजक श्यामकानु महंत ने साजिश को छिपाने के लिए सिंगापुर को चुना था। इस मामले में अब तक सिद्धार्थ शर्मा, श्यामकानु महंत, शेखर ज्योति गोस्वामी और सिंगर अमृतप्रभा महंत को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।