सिंगर जुबीन गर्ग की मौत से सदमे में सुपरस्टार आमिर खान, एक हफ्ते बाद जाहिर किया दुख

Friday, Sep 26, 2025-10:29 AM (IST)

मुंबई. असम और बॉलीवुड में अपनी जादूमई आवाज से लोगों का दिल जीतने वाले सिंगर जुबीन गर्ग अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका 19 सितंबर को निधन हो गया, जिससे उनके फैंस, करीबियों और सेलेब्स को बड़ा झटका लगा है। वहीं, हाल ही में अब सुपरस्टार आमिर खान ने जुबीन की मौत पर शोक व्यक्त किया है।

 PunjabKesari


  
आमिर खान ने दी श्रद्धांजलि
जुबीन गर्ग की मौत से आमिर खान को बड़ा सदमा लगा है। उन्होंने सिंगर के निधन के करीब एक हफ्ते बाद हाल ही में अपना दुख प्रकट किया है।

PunjabKesari

 

आमिर की प्रोडक्शन कंपनी आमिर खान प्रोडक्शंस पेज पर एक पोस्ट शेयर किया गया है जिसमें जुबीन के निधन पर श्रद्धांजलि दी गई है। पोस्ट में कहा गया है, "ज़ुबीन गर्ग के निधन से हमें गहरा दुख हुआ है। वह एक महान कलाकार थे, उनकी आवाज लाखों लोगों को छूती थी और उनका संगीत कई पीढ़ियों को प्रभावित करता रहा। कला और संस्कृति के क्षेत्र में उनका योगदान हमेशा अद्वितीय रहेगा। हम उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। टीम AKP।"
 

PunjabKesari

 

कैसे हुई जुबीन की मौत?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुबीन गर्ग की उनकी स्कूबा डाइविंग के दौरान लाइफ जैकेट न पहनने के कारण हुई है। उनकी पत्नी ने दावा किया है कि गायक को स्कूबा डाइविंग के दौरान दिल का दौरा पड़ा था।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News