In pics: देखिए पॉप सिंगर की हॉट अदाएं
Tuesday, Aug 16, 2016-03:04 PM (IST)

लॉस एंजलिस: वर्ल्ड फेमस पॉप सिंगर, सॉन्ग राइटर मैडोना लुईस चिकोने आज 58 साल की हो गई हैं। मैडोना बचपन से ही सिंगर और एक्ट्रैस बनना चाहती थीं। वह डांस सीखने के लिए 1977 में न्यूयॉर्क सिटी आईं। यहां वह एक डांस ट्रूप से जुड़ीं। उन्होंने पॉप म्यूजिक ग्रुप्स के ब्रेकफास्ट क्लब और एम्मी के एक मेंबर के रूप में कई बार प्रस्तुति दी।
आपको बता दें कि इसके बाद उन्होंने अपने नाम 'मैडोना' टाइटल से पहला एल्बम 1983 में निकाला। वह अपनी बुक 'सैक्स' को लेकर भी खासी चर्चित हुईं हैं। इस बुक में उनकी न्यूड फोटोज हैं। उन्होंने 'लाइक अ वर्जिन', 'ट्रु ब्लू', 'लाइक अ प्रेयर', 'इरॉटिका', 'बेडटाइम स्टोरीज', 'रे ऑफ लाइट', 'म्यूजिक', 'अमेरिकन लाइफ', 'कन्फेशन्स ऑन अ डांस फ्लोर', 'हार्ड कैंडी' सहित कई एल्बम निकाले हैं।