BIGG BOSS 9: वाइल्ड कार्ड एंट्री प्रिया मलिक की कुछ HOT तस्वीरें
Monday, Nov 23, 2015-04:46 PM (IST)

मुंबई : बिग बॉस के घर आज ''बिग ब्रदर'' ऑस्ट्रेलिया की भारतीय मूल की कंटेस्टेंट प्रिया मलिक वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली है। अपनी हरकतों के कारण वो बिग ब्रदर के घर में काफी चर्चा में रही थीं।
बीते रात एपिसोड में सलमान खान के साथ मुलाकत के दौरान प्रिया मलिक ने बताया कि घर में उनकी किशवर और मंदना से तो बिलकुल नहीं बनने वाली है। उन्होंने ये भी कहा की अब घर में सबकी वाट लगेगी। खेर प्रिया की बातों से ऐसा लगता है कि आने वाले एपिसोड में दर्शकों को खूब मजा आएगा।