TE3N में सिंगिंग को लेकर नर्वस हैं बिग बी

Sunday, May 22, 2016-10:09 AM (IST)

मुंबई: मेगास्टार अमिताभ बच्चन आगामी फिल्म ‘TE3N’ में गायकी को लेकर नर्वस हैं। इसमें वह दादा जी की भूमिका निभा रहे हैं। अमिताभ इससे पहले ‘वजीर’ और ‘शमिताभ’ जैसी फिल्मों में गा चुके हैं, उन्होंने शनिवार को ट्विटर पर प्रशंसकों के साथ यह खबर शेयर की। अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, “फिल्म ‘टीई3एन’ के तीन सप्ताह बाकी। इसलिए गीत (हक है) सुनें। लेकिन फिल्म के एक और गीत को लेकर नर्वस हूं।”

कोलकाता की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म ‘टीई3एन’ तीन लोगों की यात्रा से जुड़ी एक भावनात्मक कहानी है। फिल्म में अमिताभ जॉन विस्वास की भूमिका में दिखाई देंगे, जो लगातार आठ साल से न्याय के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिता मार्टिन दास की भूमिका में हैं।  जबकि अभिनेत्री विद्या बालन सरिता सरकार नामक पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं, जो मारधाड़ वाले अंदाज में दिखाई देंगी। फिल्म ‘कहानी’ के निर्देशक सुजॉय घोष द्वारा निर्मित ‘टीई3एन’ 10 जून को रिलीज होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News