‘सुल्तान’ के नए लुक में सलमान ने दिखाई अपनी मस्कुलर बॉडी
Monday, Jan 11, 2016-10:55 AM (IST)

मुंबई : दबंग स्टार सलमान खान स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘सुल्तान’ का नया लुक सामने आ गया है। इस लुक में सलमान किसी रेसलर से कम नहीं लग रहे। वह अपने माचो अवतार में दिख रहे हैं।
निर्देशक अली अब्बास जफर की इस फिल्म में सलमान 30 साल के हरियाणवी रेसलर सुल्तान अली का रोल कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और सलमान ने इस फिल्म के लिए अपना लुक भी पूरी तरह बदल लिया है।
फिल्म के पोस्टर में भी सलमान का ये नया लुक देखा जा सकता है। जिसमें वो पूरी तरह बदले हुए अंदाज में नजर आ रहे हैं। बता दें कि फिल्म में अनुष्का शर्मा सलमान के अपोजिट होगीं। ये फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी।