Good News : सना शेख ने मंगेतर एजाज़ से की शादी

Saturday, Jan 16, 2016-11:32 AM (IST)

नई दिल्ली : एक्ट्रैस सना अमीन शेख अपने मंगेतर एज़ाज शेख के साथ शादी के बंधन बंध गई है। एजाज़ और सना पिछले तीन साल से रिश्ते में में थे और पिछले साल सितंबर में ही इन दोनों ने सगाई कर ली थी। 

बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि सना एजाज़ से 14 फरवरी यानी वेलेंटाइंस डे पर शादी करेंगी। खबर के मुताबिक, दोनों की मुलाकात पहली बार एक टीवी शो के सेट पर मिले थे। कुछ दिनों बाद ही दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया और वह एक-दूसरे को डेट करने लगे।  

सना के मुताबिक एजाज़ से शादी करने की सिर्फ औपाचारिकता ही थी क्योंकि उन्हें पहले से ही लगता है कि वो और एजाज़ शादीशुदा है। सना जल्दी ही कलर्स टीवी के नए शो ‘कृष्णदासी’ में नज़र आएंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News