मुझे लगता है पिछले जन्म में बंगाली थी : विद्या बालन

Thursday, Jul 21, 2016-09:40 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन का कहना है कि उन्हें लगता है कि वह पिछले जन्म में  बंगाली थी। विद्या बालन ने ‘परिणीता'', ‘कहानी’ और ‘टीई3एन’ जैसी फिल्मों में बंगाली महिला का किरदार निभाया है।

विद्या बालन का मानना है कि वह पिछले जन्म में बंगाली थीं। विद्या इन दिनों फिल्म ‘बेगम जान’ की शूटिंग कर रही हैं।  विद्या बालन ने कहा, ''मुझे लगता है कि मैं पिछले जन्म में बंगाली थी।विद्या को फिल्म ‘परिणीता’ से पहचान मिली। यह फिल्म पूरी तरह से कोलकाता में ही फिल्माई गई है। विद्या का मानना है कि उन्हें पश्चिम बंगाल में अपनेपन का अहसास होता है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News