कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी की हत्या की साजिश, आखिरी मौके पर पुलिस ने यूं नाकाम की योजना

Thursday, Oct 02, 2025-03:22 PM (IST)

मुंबई. पॉपुलर कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को लेकर एक बड़ी घटना सामने आई है। दिल्ली पुलिस ने रोहित गोदारा, गोल्डी बराड़ और वीरेंद्र चारण के एक गैंग द्वारा मुनव्वर फारुकी की हत्या की योजना को नाकाम कर दिया। यह गैंग पहले भी कॉमेडियन को निशाना बनाने की कोशिश कर चुका है, लेकिन पिछली बार उनका प्रयास असफल रहा। इस बार भी प्लान पूरा नहीं हो सका, क्योंकि पुलिस ने शूटरों को पकड़ लिया।

पुलिस ने की गिरफ्तारी
दिल्ली पुलिस ने जैतपुर कालिंदीकुंज रोड पर गश्त के दौरान गैंग के दो शूटरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए शूटरों में से एक की पहचान साहिल (भिवाणी, हरियाणा) और दूसरे की राहुल (पानीपत, हरियाणा) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, इन दोनों शूटरों ने मुनव्वर फारुकी को मारने की जिम्मेदारी ली थी और विदेश में बैठे रोहित गोडारा के निर्देश पर यह योजना बनाई गई थी।

एनकाउंटर और घायल शूटर
जब पुलिस टीम ने गश्त के दौरान बदमाशों को देखा, तो दोनों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में राहुल घायल हो गया। राहुल यमुना नगर ट्रिपल मर्डर (2024) केस में वांटेड था। साहिल और राहुल ने बताया कि इस हत्याकांड की साजिश में गोल्डी बराड़ और वीरेंद्र चारण भी शामिल थे। पुलिस ने शूटरों को तुरंत कंट्रोल में लिया और इस तरह मुनव्वर फारुकी की जान बचाई जा सकी।

पहले बार भी हो चुका मुनव्वर फारुकी पर हमला

मुनव्वर फारुकी पर पर यह हमला दूसरी बार हुआ है। इससे यह सवाल उठता है कि किसी ने कॉमेडियन के खिलाफ इतनी घातक साजिश क्यों रची। मुनव्वर फारुकी ने अपने करियर में कई कॉमिक शो और फिल्मों में अपनी पहचान बनाई है। हालांकि, उनके जीवन में कुछ ऐसे लोग हैं जिन्होंने उनके खिलाफ दुश्मनी रखी, और यही दुश्मनी इस तरह की हत्या की योजना तक पहुंची।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News