मौत से कई महीने पहले जुबिन गर्ग ने बताई थी आखिरी इच्छा, कहा था-जब मैं मरूं तो मुझे ब्रह्मपुत्र में बहा देना

Sunday, Sep 21, 2025-02:02 PM (IST)

मुंबई. 'या अली' गाने से पॉपुलर हुए असम के मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग की अचानक मौत से हर कोई सदमे में हैं। सिंगर की 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान मौत हो गई थी। इसी बीच हाल ही दिवंगत का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपनी आखिरी इच्छा जाहिर की थी। तो आइए जानते हैं जुबीन की लास्ट विश क्या थी...

  


जुबिन गर्ग ने जनवरी 2025 में POP Pavelopedia को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वह अपने आखिरी दिन कैसे और कहां बिताना चाहेंगे। वह बोले थे, 'मैं पागल हूं। मैं अपना सब कुछ लोगों को देना चाहता हूं। अपने लिए नहीं। मैं यहां खुश हूं। मेरा अपना स्टूडियो है, यही मेरा घर है। मैं अपनी जिंदगी के आखिरी पल टिल्ला में बिताना चाहता हूं। यह जगह महाबहू ब्रह्मपुत्र रिवर हेरीटेज सेंटर के अंदर आती है।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zubeen Garg (@zubeen.garg)

जुबिन गर्ग ने आगे कहा था, 'यह एक अच्छी जगह है। यह सबसे अच्छी जगहों में से एक है। यहां एक छोटा सा बंगला होगा। मैं वहीं रहूंगा और वहीं मरूंगा। जब मैं मरूं तो लोग मुझे वहीं जला दें। या फिर मुझे ब्रह्मपुत्र में बहा दें। मैं एक सिपाही हूं। मैं एक रैम्बो जैसा हूं।'

गुवाहाटी में निकाली गई अंतिम यात्रा
बता दें, रविवार को जुबीन गर्ग की अंतिम यात्रा निकाली गई, जहां उनके लाखों फैंस का हुजूम उमड़ा। गुवाहाटी से सिंगर का शव सुरक्षाबलों के बीच अर्जुन भोगेश्वर बरुआह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ले जाया गया, जहां लोगों को अंतिम दर्शन का अवसर मिला। इसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News