मौत से ठीक 24 घंटे पहले जुबिन गर्ग ने शेयर किया था वीडियो, सिंगर का आखिरी पोस्ट देख तड़प उठा फैंस का कलेजा

Friday, Sep 19, 2025-05:49 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड और असमिया के प्रसिद्ध गायक जुबिन गर्ग अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका महज 52 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि जुबिन की स्कूबा डाइविंग करते वक्त मौत हुई है, जिससे उनके चाहने वालों के बीच शोक की लहर दौड़ गई है। इसी बीच हाल ही में जुबिन का आखिरी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख सिंगर के फैंस काफी इमोशनल हो रहे हैं। 

PunjabKesari

 

मौत से ठीक 24 घंटे पहले ही जुबिन गर्ग ने एक पोस्ट शेयर किया था, लेकिन पता नहीं था कि ये उनका आखिरी पोस्ट होगा। अपने आखिरी पोस्ट में सिंगर ने अपने कॉन्सर्ट की जानकारी दी थी, जो सिंगापुर में होने वाला था। जुबिन ने फैंस से गुजारिश की थी कि वो बड़ी संख्या में उनके गाने सुनने के लिए आएं। इसके साथ ही उन्होंने अपने कल्चरल ट्रेडिशनल प्रोग्राम की पूरी जानकारी भी दी थी।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zubeen Garg (@zubeen.garg)


अपने पोस्ट के कैप्शन में जुबिन गर्ग ने लिखा था, ‘सिंगापुर के दोस्तों, मैं आपको 20 और 21 सितंबर को सिंगापुर के सनटेक में आयोजित होने वाले चौथे पूर्वोत्तर भारत महोत्सव में आमंत्रित करता हूं। आइए और भारत के अनोखे हिस्से को निहारिए। हम बेहतरीन कृषि, हस्तशिल्प उत्पाद, चाय का अनुभव, नृत्य, फ़ैशन शो और शाम के संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे हैं जिनमें भारत के पूर्वोत्तर के रॉक बैंड और रैपर्स शामिल होंगे। मैं पूरे महोत्सव में सांस्कृतिक ब्रांड एंबेसडर के रूप में मौजूद रहूँगा और 20 तारीख की शाम को अपने लोकप्रिय हिंदी, बंगाली और असमिया गीतों के साथ प्रस्तुति दूँगा। मैं आप सभी को आमंत्रित करता हूं, यह शनिवार और रविवार को होगा और प्रवेश निशुल्क है। आप सभी आइए और हमारा समर्थन कीजिए। चीयर्स!’


अब एक्टर का ये आखिरी पोस्ट देख उनके फैंस और करीबी बेहद भावुक हो रहे हैं। कई फैंस का कहना है कि काश हम आखिरी बार उनका कार्यक्रम देख पाते।

कैसे हुई मौत?
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुबिन गर्ग सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग का आनंद ले रहे थे, तभी वे समुद्र में गिर गए। जैसे ही ये हादसा हुआ, उन्हें तुरंत आईसीयू में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टर्स भी उन्हें बचा नहीं पाए।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News