अंशुला कपूर-रोहन ठक्कर की सगाई: कपूर परिवार के खास मौके की झलक

Saturday, Oct 04, 2025-03:54 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: बॉलीवुड के चर्चित कपूर परिवार में एक खुशियों भरा मौका आया है। अर्जुन कपूर की बहन, अंशुला कपूर ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर के साथ सगाई कर ली है। इस खास मौके पर कपूर परिवार के कई सदस्य शामिल हुए, जिनमें जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर, सोनम कपूर, बोनी कपूर समेत परिवार के अन्य करीबी लोग मौजूद थे।

गोर धना रस्म से सजी सगाई की शाम
3 अक्टूबर 2025 को अंशुला कपूर की गोर धना रस्म हुई, जो गुजराती शादी की परंपराओं में एक महत्वपूर्ण आयोजन माना जाता है। इस रस्म को उन्होंने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। इसके अगले दिन, 4 अक्टूबर को अंशुला ने इंस्टाग्राम पर इस खास दिन की कई खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं, जिनमें उनके और रोहन के साथ कपूर परिवार के सदस्य और उनके करीबी दोस्त भी नजर आए।

PunjabKesari

अंशुला की भावुक पोस्ट ने छू लिए दिल
अंशुला ने अपनी सगाई की तस्वीरों के साथ एक इमोशनल कैप्शन लिखा, जिसमें उन्होंने रोहन के प्रति अपने प्यार और विश्वास को खूबसूरती से बयां किया। उन्होंने कहा, “रोहन के पसंदीदा शब्द ‘हमेशा और हमेशा के लिए’ अब मेरे लिए बेहद खास हो गए हैं। उनका प्यार मुझे ये यकीन दिलाता है कि परियों की कहानियां सिर्फ किताबों में नहीं, बल्कि ऐसे ही जिंदा रहती हैं। यह दिन प्यार, हंसी, दुआओं और परिवार के साथ बिताए उन अनमोल पलों से भरा था, जो हमें हमेशा याद रहेंगे।”

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anshula Kapoor (@anshulakapoor)

कपूर परिवार की पूरी मौजूदगी
सगाई समारोह में जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर भी शामिल हुईं, हालांकि उन्होंने मीडिया के सामने पोज़ नहीं दिया था। इस वजह से कुछ अटकलें भी लगी थीं, लेकिन बाद में सामने आई तस्वीरों ने साफ कर दिया कि वे भी इस खुशी के मौके पर पूरी तरह मौजूद थीं। साथ ही, सोनम कपूर और बोनी कपूर भी इस उत्सव का हिस्सा बने, जिससे यह परिवारिक मिलन और भी खास हो गया।

PunjabKesari

कैसे हुई अंशुला और रोहन की मुलाकात?
अंशुला और रोहन की कहानी इस साल जुलाई में एक डेटिंग ऐप पर शुरू हुई। उनकी मुलाकात कुछ ही महीनों में गहरी दोस्ती में बदल गई और रोहन ने अंशुला को शादी के लिए प्रपोज किया। अंशुला ने इस प्रपोजल को लेकर भी सोशल मीडिया पर अपनी खुशी व्यक्त की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि यह प्रपोजल ‘सोचा-समझा, असली और जानबूझकर किया गया’ था, जिसने उन्हें परियों की कहानियों पर विश्वास करवा दिया।


 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News