करीना कपूर ने ननद सोहा अली खान को बर्थडे पर दी खास शुभकामनाएं
Saturday, Oct 04, 2025-12:46 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने आज अपना 47वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर उनकी फैमिली ने खूब प्यार और दुलार लुटाया। खासकर बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर सोहा को बेहद खास अंदाज में विश किया, जिससे फैंस के बीच ये पोस्ट वायरल हो गई है।
करीना कपूर का प्यार भरा संदेश
करीना कपूर ने अपनी ननद सोहा अली खान के लिए इंस्टाग्राम पर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट साझा किया। इस पोस्ट में करीना ने कई खूबसूरत फोटोज शेयर कीं, जिनमें सोहा के अलग-अलग प्यारे पलों को कैद किया गया है। कुछ तस्वीरों में दोनों साथ में मुस्कुराते और पोज देते हुए नजर आ रही हैं, वहीं कुछ में सोहा अपने बर्थडे केक के साथ जश्न मना रही हैं। करीना ने कैप्शन में लिखा, “किताबें, शुगर-फ्री केक और अपने भाई और मेरे लिए तुम्हारा प्यार कभी खत्म न हो। तुम फनी, सपोर्टिव और प्यारी हो... जन्मदिन मुबारक हो ननद। लव यू ऑलवेज।” इस संदेश से साफ झलकता है कि करीना और सोहा के बीच गहरा रिश्ता और मजबूत बंधन है।
फैमिली के बीच प्यार का बंधन
सोहा अली खान हमेशा से अपने परिवार के करीब रहीं हैं और खासतौर पर अपने भाई सैफ अली खान और भाभी करीना कपूर के साथ उनका रिश्ता बेहद खास है। इस खास मौके पर करीना ने अपने पति सैफ की एक प्यारी तस्वीर भी शेयर की, जिसमें सैफ कैमरे के सामने पोज देते नजर आ रहे हैं। सोहा की बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें और करीना का ये प्यार भरा पोस्ट सोशल मीडिया पर फैंस के दिलों को छू गया है और खूब तारीफें भी बटोर रहा है।
सोहा अली खान का जश्न
सोहा ने अपने 47वें जन्मदिन पर बेहद साधारण और प्यारे अंदाज में जश्न मनाया। उनकी मुस्कान और सेलिब्रेशन के पल उनके फैंस के लिए खास खुशी लेकर आए हैं। केक काटने से लेकर परिवार के साथ बिताए गए वक्त तक की तस्वीरें यह दर्शाती हैं कि उनके परिवार में कितना प्यार और अपनापन है।