गुवाहाटी में निकाली गई जुबीन गर्ग की अंतिम यात्रा, फैंस ने नम आंखों से दी विदाई
Sunday, Sep 21, 2025-12:29 PM (IST)

मुंबई. सिंगर जुबीन गर्ग का बीते 19 सितंबर, 2025 को निधन हो गया था, जिससे उनके फैंस और इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा। वहीं, दिवंगत को श्रद्धांजलि के तौर पर असम में तीन दिनों राजकीय शोक घोषित किया गया है। वहीं, रविवार को जुबीन की अंतिम यात्रा निकाली गई, जहां उनके लाखों फैंस का हुजूम उमड़ा। इस मौके पर उन्होंने नम आंखों से सिंगर को अंतिम विदाई दी।
जुबीन गर्ग का शव रविवार को असम के गुवाहाटी पहुंचा और यहां से उनकी अंतिम यात्रा शुरू की गई। गुवाहाटी से सिंगर का शव सुरक्षाबलों के बीच अर्जुन भोगेश्वर बरुआह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ले जाया गया, जहां लोगों को अंतिम दर्शन का अवसर मिला। इसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।
#WATCH | Assam: Hearse van, carrying the mortal remains of singer Zubeen Garg, enroute his residence in Guwahati. He passed away after a scuba diving accident in Singapore on 19th September.
— ANI (@ANI) September 21, 2025
His mortal remains will be kept at Arjun Bhogeswar Baruah Sports Complex in Sarusajai… pic.twitter.com/t3CV372MWU
स्कूबा डाइविंग के दौरान हुई थी मौत
जुबीन गर्ग की मौत ने संगीत जगत और उनके फैन्स को गहरे सदमे में डाल दिया। जुबीन सिंगापुर में चौथे नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में भाग लेने पहुंचे थे, जहां समुद्र किनारे स्कूबा डाइविंग करते समय एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में उनका निधन हो गया। वहीं, उनकी पत्नी का कहना है कि सिंगर को दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई है।
जुबीन गर्ग का करियर
काम की बात करें तो जुबीन ने अपने करियर में सैकड़ों गानों में आवाज दी। साल 1998 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘दिल से’ में उनके योगदान को आज भी याद किया जाता है। इसके अलावा उन्होंने कई सुपरहिट गानों को आवाज़ दी और इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई।