जुबीन गर्ग की यादें रहेंगी अमर: अंतिम संस्कार से पहले से लिए गए सिंगर के पैरों के निशान, पदचिन्हों को बनाया गया संगीत स्मारक
Tuesday, Sep 23, 2025-09:35 AM (IST)

मुंबई. मशहूर असमिया और बॉलीवुड गायक जुबीन गर्ग अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान निधन हो गया, जिससे उनके फैंस गहरे सदमें में हैं। वहीं, जुबीन गर्ग के निधन के बाद, उनके योगदान को हमेशा याद रखने के लिए खास कदम उठाया गया है।
पदचिन्हों को बनाया गया अमर स्मारक
गुवाहाटी के काहिलिपारा स्थित जुबीन गर्ग के घर में उनके पदचिन्हों को संरक्षित कर एक संगीत स्मारक बनाया गया है। इस कार्य को कलाकार दिगंता भारती ने अंजाम दिया।
यह स्मारक सिर्फ उनकी संगीत विरासत को ही स्थायी नहीं बनाएगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी रहेगा। अब उनके पदचिन्ह उनके गानों, उपलब्धियों और असम के सांस्कृतिक इतिहास का अहम हिस्सा बन गए हैं।
पोस्टमार्टम को लेकर विवाद
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने जुबीन गर्ग के निधन को लेकर नया बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि गायक का दूसरा पोस्टमार्टम गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) में कराया जाएगा, जहां एम्स गुवाहाटी की टीम भी मौजूद रहेगी।
दरअसल, सिंगापुर से भेजे गए डेथ सर्टिफिकेट में उनकी मौत का कारण “डूबना” बताया गया है। जबकि पहले किए गए पोस्टमार्टम में यह कारण अलग सामने आया था। इसी विरोधाभास को दूर करने के लिए दोबारा पोस्टमार्टम कराने का निर्णय लिया गया। परिवार ने भी इस प्रक्रिया के लिए सहमति दे दी है।
अंतिम संस्कार की तैयारी
गायक का अंतिम संस्कार उनके पैतृक स्थान कमरकुची (नॉर्थ कैरोलिना गांव) में 24 सितंबर की सुबह लगभग 8 बजे किया जाएगा। फैंस और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने की संभावना है।