''CID 2'' में इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स को याद कर भावुक हुए अभिजीत-दया, कहा- उसका नाम लेते ही दिल में कसक सी उठती है

Thursday, Jan 23, 2025-11:52 AM (IST)

मुंबई. छोटे पर्दे के मशहूर शो में स्पाई थ्रिलर सी.आई.डी (C.I.D) का नाम भी शामिल रहता है। 6 साल के लंबे समय के बाद सी.आई.डी ने दूसरे सीजन के साथ धमाकेदार वापसी की है। हालांकि, इस सीजन में इस बार दर्शकों को इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स उर्फ दिनेश फडणीस नहीं नजर आ रहे, क्योंकि उनका साल 2023 में निधन हो गया था। ऐसे में CID के दूसरे एक्टर आदित्य श्रीवास्तव और दयानंद शेट्टी फ्रेडरिक्स को याद करते दिखे और काफी भावुक होते नजर आए।

PunjabKesari

शो में अभिजीत का किरदार निभाने वाले एक्टर ने कहा कि हमारी टीम सच में एक परिवार जैसी थी। जब कोई परिवार से दूर होता है, तो यह गहरे तौर पर महसूस होता है। हम हर खुशी साथ मनाते थे, चाहे गणपति हो या होली। अगर कोई खास दिन होता, तो हम सब एक साथ होते थे। हमारी यादें सिर्फ शूटिंग से नहीं, बल्कि छोटी-छोटी बातों से भी जुड़ी हैं। जब वह बीमार होता, तो मैं उसके पास खड़ा रहता। जब मैं बीमार होता, तो वह मेरा ख्याल रखता।

PunjabKesari

 

वहीं, सीआईडी के दया ने कहा कि उसका नाम लेते ही दिल में एक कसक सी उठ जाती है। इमोशन्स को कंट्रोल करना बहुत मुश्किल हो जाता है। वह हमारी टीम के लिए सिर्फ एक साथी नहीं, बल्कि परिवार का हिस्सा था। वह हर किसी के लिए बेहद खास था। सेट पर वह कम बोलता था, लेकिन अपने किरदार में वो हमेशा हंसी-मजाक करता था। उसकी हंसी, उसका सेंस ऑफ ह्यूमर और वो वन-लाइनर्स, सब कुछ खास था। वह हमेशा हमारी ताकत बनकर साथ रहता था। मुझे आज भी यही लगता है कि वह बहुत जल्दी चला गया और इसका दुःख हमेशा रहेगा। हम उसे बहुत याद करते हैं।
 
ये पूछे जाने पर कि क्या आपको इस शो की वापसी को लेकर कोई खास एक्साइटमेंट महसूस हो रही है? इस पर दया ने कहा- हां, बहुत ज्यादा एन्जॉय कर रहे हैं हम। जब हमें पता चला कि सीजन 2 आ रहा है, तो हम सभी बहुत खुश थे। काफी समय से इस पर काम चल रहा था और अब ये हो रहा है, तो सभी की खुशी का ठिकाना नहीं। काम करने में बहुत मजा आता है और ऑडियंस का रिस्पॉन्स भी बहुत अच्छा मिलता है।
 

  

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News