एक्टर असरानी का चुपचाप किया गया अंतिम संस्कार, जानें आखिर क्यों नहीं किसी को लगने दी भनक?
Tuesday, Oct 21, 2025-04:44 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के मशहूर एक्टर व निर्देशक गोवर्धन असरानी अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका 20 अक्टूबर को मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया, जिससे पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं, असरानी का अंतिम संस्कार भी उसी शाम किया गया और इसकी किसी को भनक भी नहीं होने दी। हाल ही में एक्टर के चुपचाप अंतिम संस्कार करने के पीछे की वजह भी सामने आई है।
असरानी का अंतिम संस्कार सोमवार शाम सांताक्रुज स्थित शास्त्री नगर श्मशानभूमि में परिवार और करीबी लोगों की मौजूदगी में शांतिपूर्वक किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, असरानी नहीं चाहते थे कि उनके निधन के बाद कोई शोर या हलचल मचे। उन्होंने अपनी पत्नी मंजू असरानी से पहले ही कह दिया था कि उनकी मृत्यु की खबर किसी को न दी जाए। इसी वजह से परिवार ने बिना किसी औपचारिक घोषणा के चुपचाप उनका अंतिम संस्कार कर दिया।
असरानी के मैनेजर बाबुभाई थीबा ने बताया कि असरानी का स्वास्थ्य पिछले कुछ समय से ठीक नहीं था और इलाज के दौरान मुंबई के जुहू स्थित आरोग्य निधि अस्पताल में उन्होंने जिंदगी की अंतिम सांस ली।
असरानी का करियर
गोवर्धन असरानी ने अपने 5 दशक के लंबे करियर में सैकड़ों फिल्मों में काम किया और अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में लंबे समय तक राज किया। ‘शोले’, ‘चुपके चुपके’, ‘आ अब लौट चलें’ और ‘हेरा फेरी’ जैसी फिल्मों से उन्होंने लोगों का खूब दिल जीता।