हॉस्पिटल से धर्मेंद्र का निजी वीडियो वायरल करने पर भड़के दिग्गज एक्टर राकेश बेदी, कहा-किसी के मुश्किल समय का मजा लेना..
Thursday, Nov 13, 2025-04:42 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का स्वास्थ्य पिछले काफी दिनों से नाजुक चल रहा है। हालांकि, बीते दिन एक्टर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, लेकिन डॉक्टर्स की टीम अब घर पर उनका इलाज कर रही है। परिवार का कहना है कि अब धर्मेंद्र की हालत में पहले से सुधार है। इसी बीच हाल ही में एक्टर और कॉमेडियन राकेश बेदी ने सोशल मीडिया पर फेक न्यूज फैलाने और लोगों की निजता भंग करने पर कड़ा ऐतराज जताया है।
राकेश बेदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का उल्लेख करते हुए लोगों से अपील की कि बिना पुष्टि किए किसी के र स्वास्थ्य के बारे में फेक न्यूज न फैलाएं।
अपने वीडियो में राकेश बेदी ने कहा, “दोस्तों, धरम जी के मामले में जो कुछ हुआ, उसे लेकर जो खबरें चल रही हैं, वो पूरी तरह गलत हैं। मुझे बहुत दुख हो रहा है। मीडिया, सोशल मीडिया हो या आम लोग कोई भी बिना सत्यता जांचे खबरें फैला रहे हैं। जिन लोगों ने मुझे ये फेक न्यूज भेजी, मैंने उनसे साफ कहा कि इसे आगे न भेजें। जब तक 100 प्रतिशत पुष्टि न हो, किसी भी खबर को शेयर करना गलत है।”
एक्टर ने धर्मेंद्र के अस्पताल में रिकॉर्ड किए गए निजी वीडियो पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, “ऊपर से किसी की प्राइवेट बातचीत, हॉस्पिटल के वीडियो को लोग चटकारे लेकर फॉरवर्ड कर रहे हैं। ये बहुत शर्मनाक है। चाहे कोई स्टार, सेलिब्रिटी हो या आम इंसान, हर किसी की प्राइवेसी की इज्जत करनी चाहिए। ये बिल्कुल गलत है। मैं बहुत अपसेट हूं।”
राकेश बेदी ने आगे कहा, “बात गंभीर है. कृपया ऐसी अफवाहें न फैलाएं। सच्चाई पता करें, तब ही शेयर करें। किसी की मुश्किल में मजा लेना इंसानियत के खिलाफ है।”
राकेश बेदी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और अन्य यूजर्स उनकी बात का खूब समर्थन जता रहे हैं।
