मुस्लिम होकर हिंदू से की शादी, एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने रोज़ा रखने पर की खुलकर बात- रमजान और रोज़े के वास्तविक अर्थ..
Tuesday, Mar 11, 2025-03:57 PM (IST)

मुंबई. इन दिनों रमजान का पाक महीना चल रहा है। आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से भी सितारे हैं जो पूरे महीने रोजे रखते हैं और खुदा की इबादत करते हैं। इसी बीच टीवी एक्ट्रेस जिन्होंने मुस्लिम होने के बावजूद एक हिंदू एक्टर से शादी की, ने रमजान के महीने में अपनी दिनचर्या और रोज़ा रखने के बारे में खुलकर बात की।
दरअसल, एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट हाल ही में पूर्व एक्ट्रेस सना खान के पॉडकास्ट में पहुंची, जहां उन्होंने रमजान के महत्व और अनुभवों पर चर्चा की। इस दौरान जब सना खान ने किश्वर से सवाल किया कि वह रमजान के दौरान अपने बेटे के साथ कैसे समय बिताती हैं और वह किस तरह से रोज़ा रखती हैं। तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा, "मेरा बेटा अभी छोटा है, इसलिए वह रमजान और रोज़ा को पूरी तरह से समझ नहीं पाता। हालांकि, वह ये जरूर समझता है कि अजान हो रही है और उसके नानू नमाज पढ़ रहे हैं। वह यह भी जानता है कि जब शुक्रवार को उसके नानू उसे स्कूल लेने नहीं आते, तो इसका मतलब है कि आज जुम्मा की नमाज है। ये छोटी-छोटी बातें वह समझता है, लेकिन रमजान और रोज़े के वास्तविक अर्थ को समझने के लिए वह अभी छोटा है।"
हिंदू पति के साथ अपनी शादी और त्योहारों के अनुभव पर भी बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैं अपनी शादी को लेकर काफी खुश हूं, क्योंकि यह मुझे यह महसूस कराता है कि मैंने एक परिवार में शादी की है जहां हर धर्म और संस्कृति का सम्मान किया जाता है। हम ईद, दिवाली, होली और क्रिसमस जैसे सभी त्योहार मनाते हैं। यह मेरे लिए बहुत अच्छा अनुभव है क्योंकि इन त्योहारों को मनाने से परिवार में एक विशेष वाइब और सामंजस्य बना रहता है।"
किश्वर ने अपनी रोज़ा रखने की आदतों के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें एसिडिटी की समस्या है, जिसके कारण वह केवल बड़े रोज़े रखती हैं या फिर रमजान के पहले और आखिरी रोज़े। इसके बावजूद, उन्हें रोज़ा रखने का पूरा आनंद मिलता है। उन्होंने कहा कि उन्हें सुबह शहरी करने और शाम को इफ्तार करने का अनुभव बेहद अच्छा लगता है, और वह हमेशा कोशिश करती हैं कि वह रमजान के दौरान रोज़ा रख सकें।
बता दें, किश्वर मर्चेंट ने साल 2018 में सुयश राय से शादी की थी। सुयश से उनकी शादी को लेकर काफी चर्चा हुई थी, क्योंकि वह खुद एक हिंदू एक्टर हैं, जबकि किश्वर मर्चेंट एक मुस्लिम हैं। इस कपल का एक बेटा भी है।