क्लीवेज दिखाने पर ट्रोल हुईं ''मुन्ना माइकल'' की एक्ट्रैस
Sunday, Sep 24, 2017-12:47 AM (IST)

मुंबईः सोशल मीडिया में अपनी फोटोज और स्टोरीज अपने फैंस के साथ शेयर करना बी टाउन के सेलेब्स को खासा पसंद आ रहा है। लेकिन इसी बीच सेलेब्स को ट्रोल करने का ट्रेंड भी बढ़ता जा रहा है। इसका ताजा शिकार फिल्म 'मुन्ना माइकल' से चर्चा में आईं एक्ट्रेस निधि अग्रवाल ट्रोलिंग बनी हैं।
निधि को उनकी लेटेस्ट फोटो के लिए लोगों ने काफी भद्दे कमेंट किये हैं। दरअसल, उन्होंने सोने से पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। हालांकि फोटो में ऐसा कुछ नहीं है, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल किया जाए, लेकिन इस फोटो में उनकी क्लीवेज दिखने के कारण लोगों ने उनकी खिंचाई कर दी है।
निधि ने इंस्टाग्राम पर फोटो के साथ कैप्शन लिखा, 'अरली गुडनाइट..थ्रो बैक..ऑनसेट (सिक)।'
ये पहली बार नहीं है जब किसी एक्ट्रैस को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया हो। पहले भी निया शर्मा से नेहा धूपिया तक और दीपिका पादुकोण से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक को लोग ट्रोल कर चुके हैं। पिछले दिनों एक्ट्रेस ईशा गुप्ता को भी उनके नए फोटोशूट की फोटोज को लेकर लोगों ने ट्रोल किया था।