रोज पिंक लहंगा-चोली में चमकीं अदिति राव हैदरी, खूबसूरती से किया फैंस को घायल

Tuesday, Oct 14, 2025-07:42 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने एक बार फिर अपने शालीन और स्टाइलिश अंदाज से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। मुंबई में आयोजित मनीष मल्होत्रा की प्री-दिवाली पार्टी में अदिति ने अपने लुक से सबका दिल जीत लिया। इस लुक की तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं, जिसे देखकर हर कोई उनकी तारीफ करता नजर आया।

SaveClip

इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अदिति राव ने मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से चुना हुआ गुलाबी रंग का शानदार लहंगा-चोली सेट पहना है, जिसमें गोल्डन एंब्रॉयडरी वर्क हुआ है। हल्के गुलाबी बेस पर सुनहरी कढ़ाई ने उनके आउटफिट को रॉयल टच दिया।  

SaveClip
 
मेकअप की बात करें तो अदिति का मेकअप सॉफ्ट और क्लासी है। उन्होंने एक रेडिएंट बेस, लाइट पिंक ब्लश और बोल्ड विंग्ड आईलाइनर के साथ क्लासिक रेड लिपस्टिक लगाई।

SaveClip

उनका हेयरस्टाइल सॉफ्ट वेव्स में है, जो उनके चेहरे को खूबसूरती से फ्रेम कर रहा है।  
SaveClip

 

 
अदिति ने अपने लुक को स्टेटमेंट ईयररिंग्स, एक मांग टीका और हल्की बिंदी के साथ कंप्लीट किया।  

SaveClip


फैंस अदिति की इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट कर उनकी तारीफ भी कर रहे हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News