पेरिस फैशन वीक में जाह्नवी कपूर का जलवा, विंटेज लुक से जीता फैंस का दिल
Thursday, Oct 09, 2025-06:35 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने पेरिस फैशन वीक 2025 में अपने फैशनेबल अंदाज से सबका ध्यान खींचा। शो का हिस्सा बनीं जाह्नवी ने न सिर्फ अपने स्टाइल स्टेटमेंट से रैंप पर चार चांद लगाए, बल्कि सोशल मीडिया पर भी अपनी मौजूदगी का खूब असर छोड़ा।
पहले लुक में जाह्नवी कपूर ने एक मॉडर्न और स्टाइलिश अंदाज अपनाया। उन्होंने क्रिस्प पोलो शर्ट को चेक प्रिंट की प्लीटेड मिनी स्कर्ट के साथ स्टाइल किया।
इस आउटफिट को उन्होंने ब्राउन लेदर जैकेट और पतली ब्राउन बेल्ट के साथ परफेक्ट कंट्रास्ट में ढाला। साथ में डेलिकेट हैंडबैग, कीटन हील्स और मिड-हाई सॉक्स ने उनके लुक को ट्रेंडी और ग्लैमरस टच दिया। जाह्नवी ने ब्लैक स्लिम सनग्लासेस, डायमंड इयरकफ्स और ब्रांड की वॉच से अपने एलिगेंट लुक को कम्पलीट किया। हेयरस्टाइल में उन्होंने स्लीक बन को चुना और मेकअप में ग्लोइंग स्किन, ब्रश्ड-अप ब्राउज, न्यूड लिप्स और न्यूट्रल टोन के मेकअप ने उनके स्टाइल को और निखारा। सोशल मीडिया पर उनके इस फंकी और फ्रेस लुक को खूब सराहा जा रहा है।
पहले लुक से सबका ध्यान खींचने के बाद जाह्नवी ने एक रेट्रो आउटफिट पहनकर विंटेज स्टाइल का जलवा बिखेरा। इस आउटफिट के साथ उन्होंने एक विंटेज स्टोल और बैग को भी कैरी किया। उनका यह लुक क्लासिक एलिगेंस और रेट्रो चार्म का परफेक्ट कॉम्बिनेशन था।
जाह्नवी कपूर के दोनों लुक्स ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है। पेरिस फैशन वीक के दौरान सामने आए वीडियो में देखा गया कि फैन्स ने उन्हें घेर लिया और ऑटोग्राफ लेने के लिए उमड़ पड़े। जाह्नवी को इस दौरान अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ भी स्पॉट किया गया। फैन्स सोशल मीडिया पर लगातार उनके लुक्स पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनके स्टाइल की तारीफ कर रहे हैं।