SHOCKING: आदित्य पंचोली ने किया खुलासा, कहा ''पति-पत्नी की तरह थे मैं और कंगना''

Thursday, Sep 07, 2017-05:21 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस कंगना राणावत हाल ही में दिए इंटरव्यू को लेकर काफी सुर्खियों में है। इस इंटरव्यू में उन्होंने काफी बोल्ड ब्यान दिए है। इंटरव्यू के दौरान कहा कि उनकी पापा की उम्र के आदित्य पंचोली ने उन्हें घर में कैद करके रखा था।

PunjabKesari

खुद को बचाने के लिए वे फर्स्ट फ्लोर की खिड़की से नीचे कूदी थीं। इतना ही नहीं, कंगना ने यह भी कहा कि उन्होंने आदित्य की पत्नी जरीना से इस बारे में मदद मांगी लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया।

PunjabKesari

जब कोई राह नहीं बची तो वे पुलिस के पास गईं। कंगना के इस बयान पर आदित्य ने उन्हें पागल कहते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात की है। वैसे, इससे पहले भी आदित्य कंगना के खिलाफ खुलकर बोल चुके हैं।

PunjabKesari

बता दें कि 2008 में दिए एक इंटरव्यू में आदित्य ने कहा था, "हम पति-पत्नी की तरह रहते थे। मैं हम दोनों के लिए यारी रोड पर एक घर भी बनवा रहा था। इस दौरान तीन साल तक हम दोस्त के घर पर साथ रहे थे।" इंटरव्यू में आदित्य ने कंगना के साथ अपनी पहली मुलाक़ात को याद करते हुए कहा, "जब वह मुझे मिली तो उसके पास एक पैसा भी नहीं था। मैंने पहली बार उसे यारी रोड पर ही देखा था। वह बहुत नर्वस और टूटी हुई थी। यह 27 जून 2004 की बात है। वह आशा चंद्र एक्टिंग इंस्टीट्यूट के किसी लड़के के साथ बाइक पर बैठी हुई थी। अचानक पास आकर मुझे 'Hi' कहा। जैसे ही उसने कहा कि वो कंगना है तो मुझे एक दोस्त की याद आ गई, जिसने मुंबई पहुंचने पर उसकी मदद करने को कहा था। इसके बाद कंगना तब तक मुझे फोन करती रही, जब तक मैं उससे मिलने को तैयार नहीं हो गया। शुरुआत में वह बहुत ही सिंपल और स्वीट टाउन गर्ल थी। तो मुझे उससे प्यार हो गया।"
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News