शादी के बाद आरती सिंह ने पति संग नए घर में किया गृह प्रवेश, रेड साड़ी पहन दीए जलाती नजर आई एक्ट्रेस

Monday, Jul 08, 2024-10:03 AM (IST)

मुंबई. टीवी एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट आरती सिंह शादी के बाद से लगातार चर्चा में बनी हुई है। आरती ने इसी साल 25 अप्रैल को बिजनेसमैन दीपक चौहान संग फेरे लिए थे। एक्ट्रेस अक्सर अपने पति के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती है। हाल ही में आरती ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने नए घर की झलक दिखाई है।

PunjabKesari
वीडियो की शुरुआत में आरती लाल साड़ी में सजधज कर अपने नए घर में दीए जलाती हुई नजर आ रही है। पूरा घर फूलों से सजा हुआ है। इसके बाद घर का लिविंग एरिया दिखाई दे रहा है, जहां उन्होंने अपने गुरूजी की एक बड़ी सी तस्वीर लगाई हुई है। वीडियो शेयर कर आरती ने लिखा- शादी का महीना 1 अप्रैल। मैंने सत्संग से शुरुआत की। उन्होंने हमारे नये घर को आशीर्वाद दिया। जन्मदिन मुबारक हो मेरे पिता मेरे सब कुछ। मैं आपसे प्यार करती हूं... धन्यवाद। जय गुरुजी। शुकराना गुरुजी। फैंस इस वीडियो को लाइक कर रहे हैं और नए घर की बधाई दे रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Arti singh sharma (@artisingh5)

बता दें 39 साल की आरती सिंह ने मुंबई में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में दीपक चौहान संग शादी की थी। शादी के बाद कपल हनीमून मनाने के लिए पेरिस गया था, जहां लाल साड़ी पहन एक्ट्रेस ने एफिल टावर के सामने पोज दिए थे ।  

PunjabKesari


 


Content Editor

Parminder Kaur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News