सलमान-शहारुख के बाद अब आमिर खान के पीछे पड़े अभिनव कश्यप, आलोचना करते हुए कहा- ''वो सबसे चालाक लोमड़ी है, बटला''

Friday, Oct 24, 2025-01:18 PM (IST)

मुंबई. फिल्ममेकर अभिनव कश्यप काफी समय से बॉलीवुड के खान स्टार्स के पीछे हाथ धोकर पड़े हुए हैं। पहले उन्होंने सुपरस्टार सलमान खान पर अभद्र टिप्पणी की थी और फिर एक्टर शाहरुख खान पर तंज कसा था। वहीं, अब अपनी नई स्टेटमेंट में कश्यप ने सुपरहीरो आमिर खान की कड़ी आलोचना की है। एक ऐड फिल्म की शूटिंग के दौरान आमिर संग काम करने के अपने अनुभव का खुलासा करते हुए अभिनव कश्यप ने उन पर मैनिपुलेटिव और कंट्रोलिंग होने का आरोप लगाया है।

PunjabKesari

 

अभिनव कश्यप का कहना है कि भले ही आमिर खान को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता हो, लेकिन उनके साथ काम करना आसान नहीं है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा- 'वो सबसे चालाक लोमड़ी है। बटला। वो सलमान से भी छोटा है हाइट में लेकिन क्या मैनिपुलेटिव आदमी है। और सबसे शातिर चोर है।'  
 

 

कश्यप ने आगे खुलासा करते हुए कहा- 'मैंने आमिर के साथ 2-3 विज्ञापन किए हैं। वो बहुत पर्टिकुलर है और उसके साथ काम करना थका देने वाला है। वो हर चीज में दखल देता है - एडिटिंग, डायरेक्शन, हर चीज में। ये एक पूरा इकोसिस्टम है, जिसे सख्त कंट्रोल के लिए मेंटेन किया गया है।'

आमिर के काम को लेकर डायरेक्टर ने कहा, 'इतना काम करने के बाद भी मैंने देखा है कि अगर आमिर 25 टेक देते हैं, तो उनका पहला और आखिरी टेक अक्सर एक जैसा होता है। वो अपने हर टेक को देखते हैं और फिर कहते हैं, 'एक और, थोड़ा और, यह बाकी है, वह बाकी है,' लेकिन आखिरकार, कुछ नहीं होता।'

और आगे उन्होंंने कहा- 'राजकुमार हिरानी एक बहुत ही मजबूत फिल्ममेकर हैं और उन्हें दूसरे एक्टर्स के साथ काम करना चाहिए और अपनी फिल्में बनानी चाहिए। लेकिन फिर भी वो आमिर के पास जाते हैं। राकेश ओमप्रकाश मेहरा और राजकुमार हिरानी - मैं उनका सम्मान करता हूं, वे बहुत सफल हैं। तो फिर लोग आमिर खान के घर क्यों मिलते रहते हैं? उनमें ऐसा क्या है जो दूसरों में नहीं है?'

आखिर में अभिनव कश्यप ने कहा, 'जिन सितारों की आप बात करते हैं, वे अच्छी कमाई करते हैं और समाज में योगदान देते हैं। उदाहरण के लिए, बाढ़ के दौरान आमिर खान ने क्या किया? उनकी सबसे बड़ी हिट फिल्म 'दंगल' है, जो बहुत सफल रही। उनका दावा है कि उन्होंने चीन से 2000 करोड़ रुपये कमाए।' उन्होंने महावीर फोगट का जिक्र करते हुए आमिर की आलोचना की और कहा कि उन्होंने कथित तौर पर उन्हें मदद करने से इनकार कर दिया था।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News