Cannes: 15 सालों से रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय बरपा रही है हुस्न का जलवा

Wednesday, May 17, 2017-04:45 PM (IST)

मुंबई: 70वें कान्स इंटरनेशल फिल्म फेस्टिवल की शानदार शुरूआत होगई है। इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन, सोनम कपूर और दीपिका पादुकोण भी रेड कार्पेट पर नज़र आने वाली हैं। पिछले 15 सालों में ऐश्वर्या राय बच्चन ने किस तरह इस फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेरा है। ऐश्वर्या राय ने 2002 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया था और पहली बार यहां अपनी फिल्म ‘देवदास’ के लिए रेड कार्पेट पर ट्रेडिशनल अवतार में नज़र आई थीं। ऐश्वर्या राय ने डिजाइनर नीता लूल्ला की येलो कलर की साड़ी में खूब वाहवाही बटोरी थी।

PunjabKesari

 

2012 में ऐश्वर्या राय को काफी आलोचना झेलनी पड़ी जब उन्होंने Elie Saab की ये ड्रेस पहनी. इस साल ऐश्वर्या राय का वजन भी काफी बढ़ गया था क्योंकि 2011 में उन्होंने बेटी आराध्या को जन्म दिया था. यहां ऐश्वर्या के दो लुक देखने को मिले. पहेल में ऐश्वर्या ब्लू गाउन में रेड कार्पेट पर उतरीं और दूसरी बार जैकेट ब्लाउज के साथ अबु-जानी और संदीप खोसला की White ड्रेस में ऐश्वर्या राय रेड कार्पेट पर पहुंचीं.


  PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News