पेरिस फैशन वीक में छाईं ऐश्वर्या राय, हीरों से जड़ी आस्तीनों वाली रॉयल आउटफिट में दिखाया दिलकश अंदाज

Tuesday, Sep 30, 2025-10:58 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक बार फिर दुनिया को अपना दीवाना बना दिया। पेरिस फैशन वीक 2025 में उनकी ग्रेस और ग्लैमर से भरी उपस्थिति ने न केवल दर्शकों का ध्यान खींचा बल्कि यह साबित कर दिया कि वह अब भी ग्लोबल आइकन के रूप में खास पहचान रखती हैं। इस शो से अब ऐश्वर्या की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिन पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।

PunjabKesari

रॉयल ब्लैक अवतार में ऐश्वर्या राय

रैंप पर ऐश्वर्या ने ब्लैक कलर का रॉयल आउटफिट पहना, जिसकी खासियत थी- हीरों से जड़ी आस्तीनें और बारीक कढ़ाई वाली बैक। इस आउटफिट को उनके बड़े हीरे और पन्ने वाले ब्रोच ने और भी भव्य बना दिया।

PunjabKesari

उनके क्लासिक रेड लिप्स ने पूरे लुक में बोल्डनेस और रॉयल्टी का अनोखा टच जोड़ा। कैमरों के सामने उनका आत्मविश्वास और ग्रेस दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गया।

 

PunjabKesari

रैंप वॉक के दौरान ऐश्वर्या ने ऐसी अदाएं दिखाई, जिस पर हर कोई फिदा हो गया। वॉक के बाद ऐश्वर्या ने इंटरनेशनल सुपरमॉडल्स और एक्ट्रेसेज़ के साथ मंच शेयर किया। वहां उन्होंने न केवल दिल खोलकर मस्ती की बल्कि शानदार तस्वीरें भी क्लिक कराईं। 

PunjabKesari

ऐश्वर्या राय बच्चन की ग्लोबल पहचान

ऐश्वर्या राय बच्चन पिछले कई सालों से इस लग्ज़री ब्यूटी ब्रांड का अहम हिस्सा रही हैं। वह अक्सर कान्स फिल्म फेस्टिवल और पेरिस फैशन वीक जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व करती हैं। उनकी हर एंट्री को लेकर दर्शकों और फैशन प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखा जाता है। इस बार भी ऐश्वर्या ने अपनी एलीगेंस, स्टाइल और करिश्मा से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News