अक्षय कुमार ने पत्नी ट्विंकल खन्ना संग लंदन में मनाई दिवाली, ट्रेडिशनल अटायर में देखते ही बनी कपल की केमिस्ट्री
Tuesday, Oct 21, 2025-03:46 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में इस साल दिवाली की खूब धूम देखने को मिली। स्टार्स अपने परिवार, दोस्तों और करीबियों संग त्योहार का जश्न मनाते नजर आए। वहीं, बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार की इस बार की दिवाली काफी खास रही, क्योंकि इस बार उन्होंने इस पत्नी ट्विंकल खन्ना संग लंदन में सेलिब्रेट किया। इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें एक्टर ने अपने के साथ भी शेयर कीं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
अक्षय कुमार ने अपनी पत्नी ट्विंकल संग दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा- ''लंदन में दिवाली। सब सज-धज कर तैयार हैं, लेकिन मिठाई नज़र नहीं आ रही। तो ऐसे व्यवहार कर रहे हैं जैसे संतरे ही नए लड्डू हों और विटामिन सी से भरपूर मिठास बांट रहे हों। अब असली मिठाई के साथ मंदिर जाएंगे। सभी को दिवाली की शुभकामनाएं और आपकी दुनिया रोशनी, प्यार और हँसी से भर जाए।''
शेयर की गई तस्वीरों में अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना का दिवाली लुक बेहद एलीगेंट और क्लासी लग रहा है।
अक्षय कुमार ने हल्के बेज रंग का कुर्ता पहना है, जिस पर सिल्वर ज्योमेट्रिक एम्ब्रॉयडरी की गई है। उन्होंने इसे पारंपरिक पायजामे के साथ पेयर किया और हाथ में कॉफी मग लिए मुस्कुराते हुए बैठे नजर आए।
वहीं, ट्विंकल खन्ना पेस्टल पिंक पटियाला सूट में नजर आईं। सूट पर खूबसूरत गोटा-पट्टी वर्क और सुनहरे बॉर्डर वाला दुपट्टा उनके लुक में पारंपरिक निखार ला रहा था। हल्का मेकअप, खुले बाल और मिनिमल ज्वेलरी के साथ ट्विंकल का स्टाइल बेहद ग्रेसफुल लग रहा है।
तस्वीरों में दोनों की कैमिस्ट्री देखते ही बन रही है। वहीं, फैंस कपल की इन तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।