बॉयफ्रेंड संग इटली वेकेशन मना मुंबई लौटीं तारा सुतारिया, एयरपोर्ट पर दिखी कपल की जबरदस्त केमिस्ट्री
Thursday, Oct 09, 2025-03:15 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा तारा सुतारिया हाल ही में बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया के साथ इटली में छुट्टियां मनाकर मुंबई लौटी हैं। 9 अक्टूबर, गुरुवार की सुबह दोनों को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां से उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में तारा और वीर मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ नजर आ रहे हैं। दोनों के चेहरे पर मुस्कान थी और कैमरे के सामने भी दोनों काफी सहज दिखे। जैसे ही कार एयरपोर्ट पर रुकी, वीर पहाड़िया ने बड़ी विनम्रता से तारा के लिए कार का दरवाजा खोला। तारा मुस्कुराते हुए बाहर निकलीं, जबकि वीर उनके बिल्कुल पास ही रहे।
फोटोग्राफर्स और फैंस की भीड़ के बीच वीर पहाड़िया तारा को प्रोटेक्ट करते नजर आए। उन्होंने तारा की पीठ पर हल्के से हाथ रखा और उन्हें भीड़ के बीच सुरक्षित एयरपोर्ट एंट्रेंस तक पहुंचाया। इस दौरान तारा सुतारिया ने मीडिया को मुस्कुराते हुए हाथ हिलाकर बाय कहा।
सोशल मीडिया पर फैंस ने लुटाया प्यार
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तारा और वीर की जोड़ी चर्चा में है। फैंस कमेंट सेक्शन में वीर की तारीफ करते नहीं थक रहे। किसी ने लिखा, “वीर बहुत जेंटलमैन हैं”, तो किसी ने कहा, “तारा के लिए इतना केयरिंग देखकर दिल खुश हो गया।” कई यूजर्स ने दोनों को “पिक्चर परफेक्ट कपल” बताया।
तारा और वीर का रिलेशन
तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया के रिश्ते की खबरें काफी समय से सुर्खियों में हैं। दोनों को कई बार साथ में डिनर डेट्स और इवेंट्स में देखा गया है। हालांकि, अब तक दोनों ने अपने रिलेशनशिप को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।