''मिशन मंगल'' में 5 एक्ट्रेस संग काम करने को लेकर अक्षय कुमार ने कही ये बात

Friday, Aug 09, 2019-02:11 AM (IST)

मुंबईः बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। फिलहाल अक्षय अपकमिंग फिल्म 'मिशन मंगल' के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में पांच एक्ट्रेस विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, शरमन जोशी, कीर्ति कुल्हारी, नित्या मेनन होंगी। इसे लेकर अक्षय से पूछा गया कि इस पर उनकी क्या राय है?
PunjabKesari
अक्षय ने जवाब दिया, मैं पहले भी कई ऐसी फिल्में कर चुका हूं, जिसमें कोई दूसरी एक्ट्रेस या एक्टर लीड में थे। 
PunjabKesari
इस पर जवाब देते हुए अक्षय ने आगे कहा, ‘‘मुझे याद है जब मैं फिल्म खाकी में काम कर रहा था। उसमें अमिताभ बच्चन फ्रंट से लीड कर रहे थे, जबकि फिल्म का हीरो मैं था। इस उदाहरण से मैं बस यही कहना चाहता हूं कि चाहें मैं फ्रंट में रहूं या बैकग्राउंड में, मेरे लिए ये मायने नहीं रखता है।
PunjabKesari
एक कामयाब और शानदार सिनेमा का हिस्सा होना मेरे लिए ज्यादा मायने रखता है। मैं कभी ये नहीं सोचता कि फिल्म में मेरा रोल कितना बड़ा है। मैं शुरुआत से ही ऐसा हूं। मैंने 20 साल पहले भी ऐसी फिल्में की हैं, जिनमें तीन से चार हीरो थे। यदि फिल्म अच्छी है तो यह चीजें मायने नहीं रखती हैं।'' 
PunjabKesari
बता दें अक्षय की फिल्म मिशन मंगल 15 अगस्त के दिन रिलीज हो रही है। 


Pawan Insha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News