बाल ठाकरे के पोते संग पूजा बेदी की बेटी की नजदीकियां, बर्थडे सेलिब्रेट करने दुबई पहुंची एक्ट्रेस
Thursday, Oct 08, 2020-09:16 AM (IST)
मुंबई: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में महाराष्ट्र सरकार की जमकर खिल्ली उड़ी। इस मामले में महाराष्ट्र के मुखयमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे का नाम काफी घसीटा गया था। लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल भी किया था। सुशांत के फैंस का मनाना था कि आदित्य ठाकरे का सुशांत के केस से कोई लिंक है इसलिए ही महाराष्ट्र सरकार एक्टर के केस को दबाना चाहती है।
अभी आदित्य ठाकरे को लेकर लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ था कि इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे की इंडस्ट्री की एक हसीना के साथ वीडियो वायरल हो रही है। सामने आई इस वीडियो में बाॅलीवुड एक्टर सैफ अली खान के साथ 'जवानी जानेमन' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे के साथ मस्ती करती दिख रही है।
जानकारी के लिए बता दें कि अलाया फर्नीचरवाला एक्ट्रेस पूजा बेदी के बेटी हैं। खबरों की माने तो अलाया फर्नीचरवाला बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे की बर्थडे पार्टी अटैंड करने के लिए दुबई पहुंची।
वैसे तो अलाया ने अभी तक सिर्फ बॉलीवुड में एक ही फिल्म की है लेकिन उनकी जान पहचान कई बड़ी हस्तियों से हैं। रिसेन्टली जब आलिया और ऐश्वर्या की गहरी दोस्ती देखने को मिली। आलिया बड़े ही प्यार से ऐश्वर्या का बर्थडे सेलिब्रेट करती दिखीं। साथ ही अलाया की उनकी मां से भी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली।
इस वीडियो को स्मिता ठाकरे यानि बाल ठाकरे की बहू ने अपने इंस्टा पर शेयर की है,जिसमें ऐश्वर्य ठाकरे केक काटते दिख रहे हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए स्मिता ठाकरे ने अलाया फर्नीचरवाला का नाम भी लिखा है।
उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है- करीबी लोगों का मेरे जन्मदिन पर आने के लिए शुक्रिया। अलाया ने ऐश्वर्या की मां को गले लगाया हुआ है। जिसमें उनका बोन्ड बेहद अच्छा नजर आ रहा है। स्मिता ठाकरे द्वारा शेयर किया गया पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।इसी के साथ ही अलाया ने भी इस पार्टी की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम वॉल पर शेयर की हैं।
बता दें कि अलाया फर्नीचरवाला ने नितिन कक्कड़ की फिल्म 'जवानी जानेमन' से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया। इस फिल्म में अलाया के साथ एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस तब्बू थे। फिल्म में अलाया की एक्टिंग को काफी सराहा गया था।