बाल ठाकरे के पोते संग पूजा बेदी की बेटी की नजदीकियां, बर्थडे सेलिब्रेट करने दुबई पहुंची एक्ट्रेस

Thursday, Oct 08, 2020-09:16 AM (IST)

मुंबई: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में महाराष्ट्र सरकार की जमकर खिल्ली उड़ी। इस मामले में महाराष्ट्र के मुखयमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे का नाम काफी घसीटा गया था। लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल भी किया था। सुशांत के फैंस का मनाना था कि आदित्य ठाकरे का सुशांत के केस से कोई लिंक है इसलिए ही महाराष्ट्र सरकार एक्टर के केस को दबाना चाहती है।

PunjabKesari

अभी आदित्य ठाकरे को लेकर लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ था कि इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे की इंडस्ट्री की एक हसीना के साथ वीडियो वायरल हो रही है। सामने आई इस वीडियो में बाॅलीवुड एक्टर सैफ अली खान के साथ 'जवानी जानेमन' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे के साथ मस्ती करती दिख रही है।

PunjabKesari

जानकारी के लिए बता दें कि अलाया फर्नीचरवाला एक्ट्रेस पूजा बेदी के बेटी हैं। खबरों की माने तो अलाया फर्नीचरवाला बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे की बर्थडे पार्टी अटैंड करने के लिए दुबई पहुंची।

PunjabKesari

वैसे तो अलाया ने अभी तक सिर्फ बॉलीवुड में एक ही फिल्म की है लेकिन उनकी जान पहचान कई बड़ी हस्तियों से हैं। रिसेन्टली जब आलिया और ऐश्वर्या की गहरी दोस्ती देखने को मिली। आलिया बड़े ही प्यार से ऐश्वर्या का बर्थडे सेलिब्रेट करती दिखीं। साथ ही अलाया की उनकी मां से भी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली।

PunjabKesari

इस वीडियो को स्मिता ठाकरे यानि बाल ठाकरे की बहू ने अपने इंस्टा पर शेयर की है,जिसमें ऐश्वर्य ठाकरे केक काटते दिख रहे हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए स्मिता ठाकरे ने अलाया फर्नीचरवाला का नाम भी लिखा है।

PunjabKesari

उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है- करीबी लोगों का मेरे जन्मदिन पर आने के लिए शुक्रिया। अलाया ने ऐश्वर्या की मां को गले लगाया हुआ है। जिसमें उनका बोन्ड बेहद अच्छा नजर आ रहा है। स्मिता ठाकरे द्वारा शेयर किया गया पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।इसी के साथ ही अलाया ने भी इस पार्टी की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम वॉल पर शेयर की हैं।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Bring in Birthday #AaishvaryThackeray#Son#dubai #Play Restaurant #Good music with #alayaf #Fayzal Zarooni #prashitachaudhary #Fun night. ❤️🌟💫🎂🎊🎉

A post shared by Smita Thackeray (@smitathackeray) on Oct 6, 2020 at 2:03am PDT

 

 बता दें कि अलाया फर्नीचरवाला ने नितिन कक्कड़ की फिल्म 'जवानी जानेमन' से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया। इस फिल्म में अलाया के साथ एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस तब्बू  थे।  फिल्म में अलाया की एक्टिंग को काफी सराहा गया था।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Wonderful evening with close ones to bring in my birthday 💓 @aaishvarythackeray @alaya.f @rhia1596 @rahul.thackeray@Aditi Thackeray

A post shared by Smita Thackeray (@smitathackeray) on Aug 17, 2020 at 7:29am PDT


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News