हॉलीवुड एक्टर वैल किल्मर को याद कर भावुक हुए अली फजल, कहा-आप मेरे लिए पहली बड़ी प्रशंसा थे..
Thursday, Apr 03, 2025-04:24 PM (IST)

मुंबई. हॉलीवुड के फेमस एक्टर वैल किल्मर का वैल बीते मंगलवार को 1 अप्रैल को लॉस एंजिल्स में निधन हो गया। वो 65 साल के थे। उनके निधन से उनके फैंस और करीबियों को बड़ा झटका लगा। वहीं, अब हाल ही में बॉलीवुड एक्टर अली फजल दिवंगत वैल को याद करते नजर आए और एक भावुक नोट लिखा।
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक के सफर में अली के लिए वैल किल्मर का योगदान खास रहा। अली ने वैल किल्मर के साथ बिताए कुछ यादगार पलों को ताजा करते हुए एक पुरानी तस्वीर शेयर की, जो उनके जवानी के दिनों की है। इस तस्वीर के साथ अली ने भावुक होते हुए लिखा, “रेस्ट इन पीस मिस्टर वैल किल्मर। मैं यह नोट इसलिए लिख रहा हूं, क्योंकि आप मेरे लिए वो पहली बड़ी प्रशंसा थे, जो मुझे आप जैसे अभिनेताओं से मिली थी। यह प्रशंसा 2017 में आई फिल्म ‘विक्टोरिया और अब्दुल’ में मेरे द्वारा एक वास्तविक इंसान का किरदार निभाने की कोशिश करने के लिए मिली थी।”
अली ने यह भी कहा, “मैं यह जानता हूं कि मुझे अभी बहुत कुछ करना है, लेकिन यह प्रशंसा ऐसे व्यक्ति की ओर से आई थी, जिसके प्रदर्शन ने उस समय एक्टिंग के प्रति मेरे नजरिये को बदल दिया, जब मैं दुनिया के ब्रैंडो और पेसिनो को फॉलो कर रहा था। आपने उस दिन मेरे लिए मॉरिसन से बेहतर जिम मॉरिसन बनाया। आप हमेशा हमारे बीच रहेंगे, क्योंकि हम लोग भाग्यशाली हैं कि हम ऐसे माध्यम में हैं जो तय समय से भी अधिक समय तक टिके रहते हैं।”
बता दें, वैल किल्मर के निधन की जानकारी उनकी बेटी ने दी थी और बताया था कि उनकी मृत्यु निमोनिया के कारण हुई। वैल किल्मर का योगदान फिल्म इंडस्ट्री में हमेशा याद रखा जाएगा। उन्हें 1991 की फिल्म 'द डोर्स' में जिम मॉरिसन के किरदार से वैश्विक पहचान मिली थी। इसके बाद, उन्होंने 'बैटमैन फॉरएवर' और 'टॉप गन' जैसी प्रसिद्ध फिल्मों में भी अभिनय किया, जिनमें उनका प्रदर्शन हमेशा याद रखा जाएगा।