दिवाली पर फुलझड़ी बन इतराईं आलिया भट्ट, 30 साल पुरानी धरोहर साड़ी में लगाया ग्लैमर का तड़का

Monday, Oct 20, 2025-01:05 PM (IST)

मुंबई. बी-टाउन इंडस्ट्री में इस वक्त दिवाली की खूब धूम देखने को मिली रही है। सेलेब्स कई दिनों पहले से अपने दोस्तों, फैमिली और करीबियों संग दिवाली पार्टी एंजॉय करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच कपूर खानदान की बहू व एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने फेस्टिव लुक की तस्वीरें शेयर की हैं। फैंस आलिया की इन तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

PunjabKesari
लुक की बात करें तो इन तस्वीरों में आलिया भट्ट डिजाइनर रितु कुमार के आर्काइव से एक बेहद खूबसूरत रोज़-गोल्ड सिल्क साड़ी पहने दिख रही हैं, जिसमें वह एक दम फुलझड़ी सी लग रही हैं। दरअसल, यह डिज़ाइन रितु कुमार की शुरुआती कृतियों में से एक है, जिसे करीब तीन दशक पहले तैयार किया गया था।

PunjabKesari

साड़ी पर बारीक सिल्वर टिक्की एम्ब्रॉयडरी का काम किया गया है, जो इसे शाही और पारंपरिक लुक दे रहा है।

PunjabKesari

आलिया ने इस खूबसूरत साड़ी को एक स्वीटहार्ट नेकलाइन वाले मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर किया। अपने लुक में मॉडर्निटी का तड़का लगाते हुए उन्होंने इसके ऊपर एक शीयर एम्ब्रॉयडर्ड जैकेट पहनी है।

PunjabKesari

वहीं, मेकअप की बात करें तो आलिया ने अपने बालों को मिड-पार्टिंग के साथ स्ट्रेट ओपन हेयरस्टाइल में रखा है।

PunjabKesari

ग्लोइंग स्किन, हल्के गुलाबी गाल, शैंपेन टोन वाली आईशैडो और न्यूड लिप्स ने उनके पूरे लुक को और भी चार-चांद लगा दिए। एक स्टेटमेंट पोल्की चोकर, जिसे उन्होंने सटल मांग टीका और एक मिनिमल ब्रेसलेट के साथ पेयर किया। 
यानि ओवरऑल लुक में आलिया भट्ट की खूबसूरत माशाअल्लाह लग रही है। अपने लुक से सबको दीवाना बनाते हुए एक्ट्रेस कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक पोज दे रही हैं। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News