दिल्ली में करीना कपूर ने नवाबी शान के साथ दिखाया अदब, येलो साड़ी में बला की खूबसूरत लगीं सैफ की बेगम

Thursday, Oct 09, 2025-12:57 PM (IST)


 दिल्ली में करीना कपूर ने नवाबी शान के साथ दिखाया अदब, येलो साड़ी में  बला की खूबसूरत लगीं सैफ अली खान की बीवी 


मुंबई: स्टाइल और क्लासी की बात जब जहन में आती है तो करीना कपूर खान का नाम खुद-ब-खुद ध्यान में आ जाता है। करीना का गाउन में ग्लैमर दिखे या साड़ी में देसी अदा, उनका अंदाज हमेशा ही लोगों का दिल जीत जाता है। बेबो हैं ही इतनी कमाल कि 45 की उम्र में भी अपने फैशनेबल अंदाज से यंग एक्ट्रेसेस पर भारी पड़ जाती हैं। वहीं, अब जब वह दिल्ली आईं तो साड़ी में उनके नवाबी शान और ठाठ- बाट देखने को मिले।

PunjabKesari

 

दिल्ली के इवेंट के लिए वह फेमस डिजाइनर सब्यसाची की साड़ी पहनकर पहुंचीं जो डिजाइनर के रिसॉर्ट 2015 कलेक्शन का हिस्सा है। इस साड़ी को बेबो ने बड़े ही स्टाइलिश तरीके से पेयर किया और छा गईं।

PunjabKesari

करीना की मस्टर्ड येलो कलर की इस साड़ी पर चीता प्रिंट बना है जिसे उन्होंने पतली प्लीट्स वाले पल्लू के साथ ड्रेप किया। साड़ी के साथ में करीना ने डीप नेकलाइन वाला ब्लाउज पहना जिससे उनके देसी लुक में मॉडर्न तड़का लग। करीना ने बड़े ही ग्रेस के साथ कैरी किया और फिर इसे थोड़ा ट्विस्ट भी दे गया।

करीना के साड़ी लुक को यहां मैचिंग जैकेट के साथ ट्विस्ट दिया गया है, जो ही उनके लुक की हाइलाइट बना कैप स्टाइल इस जैकेट में बैक साइड पर हल्की प्लीट्स देकर फ्लेयर्स ऐड की जो इसे और स्टनिंग बना गईं जिसके ऊपर ही करीना ने अपनी साड़ी का पल्लू पिनअप किया है।

View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

करीना की जूलरी ने इसे एकदम क्लासी फील दे दी। जहां उनका शाही हार पूरे नेकलाइन एरिया को ही कवर कर गया जो बेहद खूबसूरत लगा। अब जब गले में इतना भारी- भरकम हार है तो करीना ने इयररिंग्स को छोटा ही रखा, हाथ में बस रिंग पहने दिखीं।

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News