चक्रवात ‘मोन्था’ बना सगाई में बाधाः पोस्टपोन हुई अल्लू अर्जुन के भाई की इंगेजमेंट सेरेमनी, एक्टर बोले-भगवान का कुछ और ही प्लान..

Friday, Oct 31, 2025-11:07 AM (IST)

मुंबई. साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर और आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन के छोटे भाई अल्लू सिरीश इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्टर की सगाई 31 अक्टूबर को उनकी मंगेतर नयनिका के साथ होनी थी, लेकिन अचानक मौसम ने उनके सभी प्लान पर पानी फेर दिया। चक्रवात ‘मोन्था’ (Cyclone Motha) की वजह से हैदराबाद में मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं ने उनके रोमांटिक आउटडोर इंगेजमेंट समारोह को प्रभावित कर दिया, जिसके चलते यह समारोह फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।

PunjabKesari

 

चक्रवात ‘मोन्था’ बना सगाई में बाधा

अल्लू सिरीश ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि कैसे खराब मौसम ने उनकी सगाई की तैयारियों पर पानी दिया। उन्होंने हरियाली से घिरे एक खूबसूरत आंगन की तस्वीर शेयर की, जहां कांच की छतरी के नीचे कुर्सियां और सजावट की तैयारी की जा रही थी। लेकिन तस्वीर में साफ दिखा कि तेज बारिश ने पूरे स्थल को कीचड़ और पानी से भर दिया। उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा- “सर्दियों में आउटडोर सगाई की योजना बनाई थी, लेकिन मौसम के देवता का कुछ और ही प्लान है।”

PunjabKesari

इस पोस्ट से यह भी अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि सिरीश और नयनिका अब अपनी सगाई को किसी इनडोर लोकेशन पर आयोजित करने का विचार कर रहे हैं।

तेलंगाना में चक्रवात ‘मोन्था’ का कहर

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, तेलंगाना और आसपास के इलाकों में चक्रवात ‘मोन्था’ के कारण भारी वर्षा और बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। राज्य की बंदोबस्ती और वन मंत्री कोंडा सुरेखा ने बताया कि बारिश से कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई हैं और सड़कों पर यातायात बाधित हो गया है।

 

PunjabKesari

अल्लू सिरीश और नयनिका की सगाई की घोषणा

अल्लू सिरीश ने 1 अक्टूबर 2025 को अपने रिश्ते की आधिकारिक घोषणा की थी। उन्होंने अपनी और नयनिका की पेरिस में ली गई एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था- “आज मेरे दादा अल्लू रामलिंगैया गरु की जयंती पर, मैं अपने दिल के बेहद करीब रहने वाले शख्स के बारे में बताना चाहता हूं... मुझे नयनिका जैसी साथी पाने का आशीर्वाद मिला है। हम 31 अक्टूबर को सगाई कर रहे हैं।”

यह पोस्ट सामने आने के बाद से ही फैन्स इस जोड़ी को बधाइयां दे रहे थे और उनकी इंगेजमेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

अल्लू सिरीश का फिल्मी करियर

अल्लू सिरीश ने साउथ सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्हें आखिरी बार 2024 में रिलीज हुई फिल्म ‘बडी’ (Buddy) में देखा गया था। उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने खूब सराहा था। हालांकि, फिलहाल उन्होंने अपने अगले प्रोजेक्ट्स की कोई घोषणा नहीं की है।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News