इंस्टाग्राम पर अमीषा पटेल ने पोस्ट की बला सी खूबसूरत तस्वीरें, यूजर्स ने कहा "हॉटनेट ओवरलोडिड"
Tuesday, Oct 31, 2017-01:33 PM (IST)

मुंबई: इन दिनों बॉलीवुड से दूर रहने वाली अमीषा पटेल ने सोशल मीडिया पर अपनी काफी सारी हॉट तस्वीरें फैंस के लिए पोस्ट की हैं। काले रंग की ड्रैस में अमीषा बला सी खूबसूरत नजर आ रही हैं।
अमीषा की इन तस्वीरों को पोस्ट करते ही फैंस ने अपने रिएक्संश दिए हैं। कई लोगों को अमीषा की ये तस्वीरे बेहद पसंद तो ऐसे लोगों की भी कमी नहीं थी जिन्होंने उनकी तस्वीरों पर बेहद भद्दे कमेंट किए।
खैर ऐसे भद्दे कमेंट करना तो आम बन चुका हैं हालांकि अमीषा पटेल ने अभी तक अमीषा मे किसी पर कमेंट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
अमीषा ने ये तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'जब आपका सुबह 7 बजे फोटोशूट होता है तो आपको 5 बजे उठना होता है, बहुत नींद आ रही है, मुझे थोड़े कैफीन की जरूरत है।' इस हॉट फोटो को पोस्ट करते हुए अमीशा ने लिखा, 'सुबह 7 बजे की शिफ्ट, शूट का समय, कोई मुझे जगाने के लिए कैफीन दे दो।'
हाल ही में अमीषा ने एक फोटोशूट कराया है जिसपर फैंस लाइक और कमेंट करते नहीं थक रहे हैं।