अमिताभ बच्चन ने दिवाली पर अपने कर्मचारियों को बांटे सस्ते तोहफे? हुई ट्रोलिंग, लोग बोले- इतने बड़े स्टार के लिए यह..

Tuesday, Oct 28, 2025-11:11 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड की दिवाली हर बार खूब चर्चा में रहती हैं। इस बार भी दिवाली पर बी-टाउन में खूब धूम देखने को मिली। सेलेब्स ने अपने घरों को लाइटों से सजाया, परिवारों संग जश्न मनाया और अपने फैंस को गिफ्ट बांटते नजर आए। इसी बीच मेगास्टार अमिताभ बच्चन का दिवाली वाले दिन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि उन्होंने अपने कर्मचारियों को त्योहार के मौके पर उपहार और नकद राशि दी है। हालांकि, वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं तो कई उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं।

 PunjabKesari


वीडियो में क्या है?

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में एक कंटेंट क्रिएटर अमिताभ बच्चन के जुहू स्थित बंगले ‘जलसा’ के बाहर नजर आता है। वह वहां मौजूद एक स्टाफ सदस्य से बातचीत करते हुए कहता है, “ये मिठाई बांट रहा है, यह अमिताभ बच्चन का घर है।” कैमरे के घूमते ही बंगले के बाहर दिवाली का माहौल और मिठाई के पैकेट नजर आते हैं।

 

View this post on Instagram

A post shared by Sagarthakurvlog (@sagar.thakur84)

स्टाफ सदस्य से जब पूछा गया कि क्या उन्हें कोई गिफ्ट मिला है, तो उन्होंने बताया कि उन्हें ₹10,000 नकद और मिठाई का डिब्बा दिया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया- “बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने स्टाफ और सिक्योरिटी गार्ड्स को ₹10,000 नकद और मिठाई का डिब्बा भेंट किया।”
 
सोशल मीडिया पर बंटे रिएक्शन

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, तो लोगों की राय दो हिस्सों में बंट गई। कई लोगों ने अमिताभ बच्चन की उदारता की तारीफ की, जबकि कुछ ने इस रकम को “कम” बताया।

एक यूज़र ने लिखा- “इतने बड़े स्टार के लिए यह बहुत मामूली रकम है। उनके कर्मचारियों को इससे कहीं ज्यादा मिलना चाहिए।”

एक अन्य ने कहा- “₹10,000 तो आजकल की दिवाली बोनस के हिसाब से बहुत कम है, कई लोग अपने स्टाफ को इससे ज्यादा देते हैं।”

वहीं कुछ लोगों ने यह भी कहा कि, “कम से कम उन्होंने याद तो किया और कुछ दिया, आजकल ऐसा करने वाले बहुत कम हैं।”

अभी तक नहीं आई कोई प्रतिक्रिया

वहीं, अमिताभ बच्चन के परिवार या उनकी टीम की ओर से इस वायरल वीडियो पर कोई टिप्पणी या स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है। यह पहली बार नहीं है जब बच्चन परिवार की दिवाली तैयारियां या उपहार चर्चा में आए हों। हर साल ‘जलसा’ में दिवाली सेलिब्रेशन फैंस और मीडिया का आकर्षण बनता है, लेकिन इस बार मामला “गिफ्ट की रकम” पर टिक गया है।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News