अमिताभ बच्चन का देर रात का ट्वीट वायरल, सोशल मीडिया पर फैंस ने उठाए सवाल
Sunday, Oct 12, 2025-12:02 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का: बॉलीवुड के शहंशाह और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने 11 अक्टूबर को अपना 83वां जन्मदिन मनाया। जहां सोशल मीडिया पर उन्हें दुनियाभर से शुभकामनाएं मिलीं, वहीं उनके कुछ ट्वीट्स ने एक बार फिर फैंस और ट्रोल्स दोनों का ध्यान खींचा। खास तौर पर 10 अक्टूबर की रात को किया गया एक क्रिप्टिक पोस्ट चर्चा का विषय बन गया
बिग बी का क्रिप्टिक ट्वीट: "दो साल लगे बोलना सीखने में..."
अमिताभ बच्चन ने रात 2:28 बजे अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट किया: दो साल लग गये बोलना सीखने में; और 80 साल लग गये, चुप रहा जाए, सीखने में।" इस एक लाइन में उन्होंने जीवन के अनुभव को गहराई से समेटने की कोशिश की, लेकिन सोशल मीडिया की दुनिया में इसका मिला-जुला असर देखने को मिला। पोस्ट को कुछ ही घंटों में 2 लाख से अधिक व्यूज और हजारों लाइक्स मिले, लेकिन प्रतिक्रियाएं कई रंगों में आईं।
T 5527(i) - दो साल लग गये बोलना सीखने में ; और 80 साल लग गये, चुप रहा जाए , सीखने में
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 9, 2025
जन्मदिन पर बाबूजी की पंक्तियों को किया साझा
"दिन जल्दी-जल्दी ढलता है। मैं सीख रहा हूं सीखा ज्ञान भुलाना। – हरिवंश राय बच्चन" इस पोस्ट पर फैंस ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके शब्दों की गहराई को सराहा।
T 5528 - 🙏
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 11, 2025
'दिन जल्दी-जल्दी ढलता है'-
'मैं सीख रहा हूँ सीखा ज्ञान भुलाना' -
~ Harivansh Rai Bachchan
अमिताभ के पोस्ट पर यूज़र्स के तंज ने खींचा ध्यान
इस पोस्ट पर जहां कुछ लोगों ने इसे दर्शन और अनुभव से भरपूर बताया, वहीं कुछ यूज़र्स ने इसे व्यंग्यात्मक रूप से लिया। एक यूज़र ने लिखा:"11 साल से ही चुप हैं, सीखे नहीं हो, डर गए हो।" वहीं एक और कमेंट ने फिल्म 'बागबान' की याद दिलाते हुए कहा: "ऐसे ट्वीट्स देखकर लगता है कि बागबान में आपके बच्चे सही थे।" कुछ ने इसे शराब के नशे में किया गया पोस्ट मानते हुए लिखा: "4 पैग के बाद ऐसा ही लगता है, ब्रह्मांड हिलता है।"
T 5525 - ऊपर देखा, इधर उधर देखा - पूरा ब्रह्मांड हिल गया
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 7, 2025
पहले भी कर चुके हैं ऐसे 'अतरंगी' ट्वीट्स
अमिताभ ने एक और अनोखा ट्वीट किया था:" ऊपर देखा, इधर उधर देखा - पूरा ब्रह्मांड हिल गया।" इस ट्वीट पर भी मजाकिया प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। एक यूज़र ने लिखा: "4 पेग के बाद ऐसा ही होता है, ब्रह्मांड हिल ही जाता है।"बिग बी का यह अंदाज़ अक्सर लोगों को सोच में डाल देता है कि वे किस संदर्भ में बोल रहे हैं — या बस अपनी शायरी और भावनाओं को शब्दों में ढाल रहे हैं।
T 5526 - .... बाद में पता चला कि ब्रह्मांड तो खोपड़ी में है 🤣🤣
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 8, 2025
वर्क फ्रंट पर भी एक्टिव हैं बिग बी
अमिताभ बच्चन इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17' को होस्ट कर रहे हैं। बर्थडे स्पेशल एपिसोड में उनके साथ जावेद अख्तर और फरहान अख्तर स्पेशल गेस्ट के रूप में नजर आए, जिन्होंने उनका जन्मदिन शो के सेट पर सेलिब्रेट किया। फिल्मों की बात करें तो उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं:'कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल, 'ब्रह्मास्त्र 2' और नितेश तिवारी की 'रामायण', जिसमें उनका एक महत्वपूर्ण किरदार बताया जा रहा है