Pics: अपनों का साथ और चेहरे पर मुस्कान...होलिका दहन में पत्नी जया को प्यार भरी नजरों से निहारते दिखे बिग बी
Thursday, Mar 13, 2025-10:59 PM (IST)

मुंबई: 14 मार्च को देशभर में होली का त्योहार मनाया जाएगा। वहीं 13 मार्च यानि आज होलिका दहन किया गया। आम जनता की तरह ही बी-टाउन में भी रंगों के त्योहारों की धूम देखने को मिली। स्टार्स अपनी फैमिली के साथ होलिका दहन कर रहे है। इस लिस्ट में पहला नाम बच्चन फैमिली का है। हर साल की तरह इस साल भी बच्चन परिवार ने होली का जश्न पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ अपने घर पर मनाया।
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने सोशल मीडिया पर होलिका दहन की झलक शेयर की है। उन्होंने एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की, जिसमें सीनियर बच्चन कपल इस पर्व को पूरे उत्साह के साथ मनाते नजर आए।इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन को अपनी पत्नी जया बच्चन को प्यार भरी नजरों से देखते हुए देखा जा सकता है, जबकि जया मुस्कुराते हुए बेहद खुश नजर आ रही हैं।
पारंपरिक होलिका दहन की आग बैकग्राउंड में जलती हुई दिख रही है जो इस पावन पर्व की गरिमा को और भी बढ़ा रही है।होली सेलिब्रेशन के दौरान अमिताभ बच्चन ने एक कैज़ुअल टी-शर्ट और जॉगर्स पहना। वहीं जया बच्चन एक सादे और खूबसूरत साड़ी में नजर आईं।
इसके अलावा नातिन नव्य नवेली नंदा ने भी अपने दादा-दादी की एक ज़ूम-आउट तस्वीर शेयर की और सभी को होली की शुभकामनाएं दीं।
काम की बात करें तो बिग बी को आखिरी बार रजनीकांत के साथ फिल्म 'वेट्टैयन' में और कमल हासन, प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ 'कल्कि 2898 एडी' में देखा था। इसके अलावा वह करोड़पति 16 होस्ट कर रहे हैं। उनके होस्टिंग से दूर होने की अफवाहों के बीच दिग्गज एक्टर ने पुष्टि की कि वह अगले सीज़न के लिए वापसी करेंगे।वहीं जया बच्चन को रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखा गया था।