अमिताभ बच्चन की तबीयत खराब, रद्द किया ‘संडे दर्शन'' कार्यक्रम

Sunday, May 05, 2019-11:00 PM (IST)

मुंबईः बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी सेहत को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, अमिताभ ने रविवार को अपने प्रशंसकों को सूचना दी कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है और इसलिए वह अपने साप्ताहिक मिलन कार्यक्रम को रद्द कर रहे हैं। अमिताभ पिछले 36 साल से हर रविवार को जुहू स्थित अपने आवास ‘जलसा' में अपने प्रशंसकों से मिलते हैं। उनके इस साप्ताहिक मिलन कार्यक्रम का नाम ‘संडे दर्शन' है। 
 

उन्होंने कहा कि भले ही उनका स्वास्थ्य खराब है, लेकिन प्रशंसकों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘‘...आज संडे दर्शन नहीं कर रहा...आप सभी को सूचित करता हूं...स्वास्थ्य खराब है, चिंता की कोई बात नहीं है, लेकिन बाहर आने में असमर्थ हूं।'' 

 


Pawan Insha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News