Maternity Shoot: पति और बेटे संग एमी जैक्सन ने करवाया फोटोशूट, ओवरसाइज़्ड व्हाइट टी-शर्ट में बेबी बंप फ्लाॅन्ट करती दिखीं हसीना

Wednesday, Mar 05, 2025-03:06 PM (IST)

मुंबई: एमी जैक्सन इस समय अपनी सेकेंड प्रेग्नेंसी को एंजाॅय कर रही हैं। 'गॉसिप गर्ल' स्टार एड वेस्टविक के साथ अपना पहला बच्चा एक्सपेक्ट कर रहीं एमी जैक्सन अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।  हाल ही में उन्होंने अपनी मेटरनिटी फोटोशूट की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं जो इस समय इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari

तस्वीरों में एमी जैक्सन अपने बेबी बंप को गर्व से फ्लॉन्ट कर रही हैं।  उनकी प्रेग्नेंसी ग्लो उनके लुक को और भी खास बना रहा था।इसके अलावा, वह एड वेस्टविक और अपने 5 साल के बेटे, एंड्रियास (एंड्रियास एमी के पूर्व पार्टनर जॉर्ज पानायिटू के बेटे हैं) के साथ खुशी-खुशी पोज़ देती नजर आईं।

PunjabKesari

एंड्रियास एमी के पूर्व पार्टनर जॉर्ज पानायिटू के बेटे हैं। एक तस्वीर में, एमी जैक्सन ने बॉडी-हगिंग ब्लैक ड्रेस में अपने बेबी बंप को खूबसूरती से फ्लॉन्ट किया। उनकी ड्रेस में थाई-हाई स्लिट था जिससे उनका ग्लैमरस अंदाज और भी निखर कर आया। 

PunjabKesari

एमी, एड और उनके  बेटे एंड्रियास के बीच एक खूबसूरत अनमोल पल कैमरे में कैद हुआ जिसमें परिवार की खुशी देखने को मिल रही है।  

PunjabKesari

 

एमी ने एक और मोनोक्रोम तस्वीर शेयर की जिसमें वह ओवरसाइज़्ड सफेद शर्ट के साथ ब्रालेट पहने अपने बेबी बंप को खूबसूरती से फ्लॉन्ट करती नजर आईं। 

PunjabKesari

जनवरी में गॉसिप गर्ल स्टार एड वेस्टविक संग सगाई करने के बाद, एमी ने अगस्त 2024 में इटली में शादी रचाई थी। शादी के कुछ महीनों बाद, अक्टूबर 2024 में कपल अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी शेयर की। करियर की बात करें तो एमी जैक्सन एक ब्रिटिश एक्टर और मॉडल है जिन्होंने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी खास पहचान बनाई है। 2015 की बॉलीवुड फिल्म सिंह इज़ ब्लिंग में अक्षय कुमार के साथ नजर आई थीं। इसके अलावा वह एटली की थेरी और रजनीकांत स्टारर 2.0 जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News