नई फिल्म मारिया की स्क्रीनिंग में स्पॉट हुईं Angelina Jolie, कर्ली हेयर्स साटन ड्रेस में दिखीं स्टनिंग
Sunday, Oct 27, 2024-03:56 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. हॉलीवुड दिवा एंजेलिना जोली अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। बीते शनिवार एक्ट्रेस को लॉस एंजिल्स में एएफआई फेस्ट के दौरान आयोजित अपनी नई फिल्म मारिया की स्क्रीनिंग में स्पॉट किया गया। इस दौरान 6 बच्चों की मां कर्ली हेयरस्टाइल का प्रदर्शन करती नजर आईं। अब एंजेलिना की ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
लुक की बात करें तो इस दौरान 49 वर्षीय एंजेलिना जोली का बेहद स्टनिंग लुक देखने को मिला।
ब्लैक रैप वाली स्लीव्स की गोल्ड साटन ड्रेस में एक्ट्रेस स्लिम फिट दिखीं।
इस लुक को उन्होंने रेड लिपस्टिक और खुले कर्ली हेयर्स के साथ कंप्लीट किया और सबका अटेंशन खींचती नजर आईं।
रेड कार्पेट पर अपने लुक का जलवा बिखेरते हुए एंजेलीना जोली कैमरे के सामने जबरदस्त पोज देती दिखीं। फैंस हसीना की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।