अनुराधा पौडवाल की बेटी होने का दावा करने वाली महिला केरल की अदालत पहुंची

Friday, Jan 03, 2020-11:38 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का डेस्कः केरल की राजधानी तिरूवनंतपुरम की अदालत में एक महिला ने याचिका दायर कर दावा किया है कि वह फेमस सिंगर अनुराधा पौडवाल की बेटी है। इसके साथ ही महिला ने अपने जैविक माता पिता से 50 करोड़ रुपए का मुआवजा मांगा है। स्थानीय निवासी करमला मेडॉक्स ने संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि पौडवाल ने 1974 में उसे उसके पालक माता पिता पून्नाचन और एग्नेस के हवाले कर दिया था क्योंकि गायिका का कार्यक्रम व्यस्त था और वह उस समय बच्चे का पालन नहीं कर सकती थी। 
PunjabKesari
पद्म श्री और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुकी पौडवाल ने संगीतकार अरूण पौडवाल से विवाह किया था। मेडॉक्स के अधिवक्ता ने मीडिया को बताया,‘पुन्नाचन का कुछ साल पहले निधन हो गया था। मरते समय उन्होंने मेडॉक्स को बताया कि वह अरूण एवं अनुराधा की जैविक बेटी है।'
PunjabKesari
उन्होंने यह भी बताया कि याचिका दायर करने से पहले मेडॉक्स ने गायिका से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उसका कोई जवाब नहीं मिला।
PunjabKesari
जिला परिवार अदालत ने पौडवाल एवं उनके दो बच्चों को मामले की अगली सुनवाई के मौके पर 27 जनवरी को व्यक्तिगत तौर पर अदालत में उपस्थित होने का आदेश दिया है। 


Pawan Insha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News