दिन शगना दा चढ़याः अनुराग कश्यप की बेटी को लगी हल्दी, होने वाले पति संग शगुन के रंग में रंगी दिखीं आलिया
Sunday, Dec 08, 2024-05:23 PM (IST)
मुंबई. फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है। कुछ ही दिनों में उनकी बेटी आलिया कश्यप को उनके राजकुमार ब्याहने आएंगे। इसी के साथ उनके घर पर शादी की रस्मों की शुरुआत हो चुकी है। आज आलिया को होने वाले पति शेन ग्रेगोइरे के नाम की हल्दी लग चुकी है। उनकी इस सेरेमनी में कपल के बॉलीवुड से कई फ्रेंड्स शामिल हुए, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट खूब वायरल हो रही हैं।
23 साल की आलिया कश्यप की शादी की रस्में 8 दिसंबर, रविवार से शुरू हो गई हैं। इस खास मौके पर उनके पिता अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें आलिया और शेन हल्दी सेरेमनी के दौरान दिख रहे हैं।
तस्वीर में आलिया और शेन दोनों हल्दी से सने हुए हैं और आलिया अपने होने वाले पति की बाहों में बैठी नजर आ रही हैं।
आलिया कश्यप के बगल में जाह्नवी कपूर की बहन और एक्ट्रेस खुशी कपूर भी दिख रही हैं, जो अनुराग कश्यप की बेटी की बेस्ट फ्रेंड हैं।
आलिया की फोटो शेयर करते हुए अनुराग ने कैप्शन में हार्ट इमोजी बनाई है।
इसके अलावा भी सोशल मीडिया पर कपल की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई है, जिसमें कपल बेहद मस्ती करता दिख रहा है और उनके फ्रेंड्स भी हल्दी सेरेमनी में येलो आउटफिट में नजर आ रहे हैं।