दिन शगना दा चढ़याः अनुराग कश्यप की बेटी को लगी हल्दी, होने वाले पति संग शगुन के रंग में रंगी दिखीं आलिया

Sunday, Dec 08, 2024-05:23 PM (IST)

मुंबई. फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है। कुछ ही दिनों में उनकी बेटी आलिया कश्यप को उनके राजकुमार ब्याहने आएंगे। इसी के साथ उनके घर पर शादी की रस्मों की शुरुआत हो चुकी है। आज आलिया को होने वाले पति शेन ग्रेगोइरे के नाम की हल्दी लग चुकी है। उनकी इस सेरेमनी में कपल के बॉलीवुड से कई फ्रेंड्स शामिल हुए, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट खूब वायरल हो रही हैं।

 

View this post on Instagram

A post shared by Anurag Kashyap (@anuragkashyap10)


23 साल की आलिया कश्यप की शादी की रस्में 8 दिसंबर, रविवार से शुरू हो गई हैं। इस खास मौके पर उनके पिता अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें आलिया और शेन हल्दी सेरेमनी के दौरान दिख रहे हैं।

Preview

तस्वीर में आलिया और शेन दोनों हल्दी से सने हुए हैं और आलिया अपने होने वाले पति की बाहों में बैठी नजर आ रही हैं।

Preview

 

आलिया कश्यप के बगल में जाह्नवी कपूर की बहन और एक्ट्रेस खुशी कपूर भी दिख रही हैं, जो अनुराग कश्यप की बेटी की बेस्ट फ्रेंड हैं।

Preview

 

आलिया की फोटो शेयर करते हुए अनुराग ने कैप्शन में हार्ट इमोजी बनाई है। 

Preview


इसके अलावा भी सोशल मीडिया पर कपल की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई है, जिसमें कपल बेहद मस्ती करता दिख रहा है और उनके फ्रेंड्स भी हल्दी सेरेमनी में येलो आउटफिट में नजर आ रहे हैं।

Preview


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News